“दूसरों को मौलवी बनायेंगे”, सीएम योगी ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी को धो दिया!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (18 फरवरी, 2025): उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाएगी, लेकिन जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहती है, तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि सपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी देश को ‘कठमुल्लापन’ की ओर ले जाना चाहती है, लेकिन उनकी सरकार ऐसा नहीं होने देगी।

योगी आदित्यनाथ ने यूपी की स्थानीय भाषाओं भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये हिंदी की उपभाषाएं हैं और इनका संरक्षण जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि वे समृद्ध हो सकें।

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सपा हमेशा अच्छे कामों का विरोध करती है। जब विधानसभा सचिवालय ने स्थानीय भाषाओं को मान्यता दी, तो सपा ने इसका भी विरोध किया। सीएम ने कहा कि यह सदन सिर्फ विद्वानों के लिए नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज को यहां जगह मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रजभाषा इतनी समृद्ध है कि संत सूरदास ने इसी में अपनी रचनाएं दीं, और संत तुलसीदास ने अवधी में रामचरितमानस की रचना की। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विरोध दिखाता है कि वे न केवल विकास के विरोधी हैं, बल्कि यूपी की सांस्कृतिक विरासत के भी दुश्मन हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।