नई दिल्ली (17 फरवरी 2025): क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, और इस बार भी टूर्नामेंट जबरदस्त रोमांच से भरपूर होगा। सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जहां पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस बार कुल 74 मुकाबले होंगे, जिसमें लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ और फिर 25 मई को कोलकाता में धमाकेदार फाइनल खेला जाएगा।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी इस बार 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इसके अलावा, 18 अप्रैल, 27 अप्रैल, 9 मई और 11 मई को भी दिल्ली में जबरदस्त मुकाबले होंगे। मुंबई इंडियंस का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और धर्मशाला जैसे शहर भी IPL के इस महासंग्राम का हिस्सा होंगे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सीजन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि सभी टीमें खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। प्लेऑफ मुकाबलों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी, लेकिन फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी IPL में रोमांच, एक्शन और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। कौन सी टीम इस बार चैंपियन बनेगी, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फैन्स अभी से अपनी पसंदीदा टीमों के लिए चीयर करने के लिए तैयार हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।