यूपी पुलिस को साइबर पुलिसिंग में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 फरवरी 2025): दिल्ली स्थित आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित दो दिवसीय फ्यूचर क्राइम समिट में यूपी पुलिस को साइबर पुलिसिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान नोएडा कमिश्नरेट के डीसीपी साइबर सेल, प्रीति यादव को दिया गया, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व डीजी अरुण कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया।

समिट के दौरान, यूपी पुलिस की साइबर पेट्रोलिंग और साइबर सुरक्षा निगरानी को विशेष रूप से सराहा गया, जो विशेष रूप से कुंभ मेले के दौरान किए गए प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त हुआ। यह आयोजन साइबर अपराधों और तकनीकी खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

सम्मान प्राप्त करने के बाद, डीसीपी प्रीति यादव ने साइबर ठगी से बचाव के उपायों पर जोर देते हुए कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने साइबर जागरूकता को ही इससे बचने का सबसे प्रभावी तरीका बताया। उन्होंने यह भी बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से ठगी के नए-नए तरीकों के बारे में लोगों को सूचित किया जा रहा है और शैक्षिक संस्थानों में भी इस संबंध में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं।

समिट के मुख्य आयोजक, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इस समिट का उद्देश्य भविष्य में होने वाले साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और नीति निर्माताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इनमें बुनियादी ढांचे की सुरक्षा, एआई-समर्थित अपराध, डार्क वेब की निगरानी, क्रिप्टोकरेंसी जांच, और नए फोरेंसिक उपकरणों का उपयोग शामिल था। कार्यक्रम में देशभर से पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया, और साइबर सुरक्षा को लेकर अपने विचार साझा किए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।