महाकुम्भ से जुड़ी भ्रामक पोस्ट करने पर 07 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मुकदमा दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज (13 फरवरी 2025): महाकुम्भ प्रयागराज से जुड़ी भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है। इसी के तहत, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सात ऐसे अकाउंट चिन्हित किए गए, जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले पुराने शवों के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़कर गलत जानकारी फैला रहे थे। इन पर प्रदेश सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने और समाज में वैमनस्यता फैलाने का आरोप है। प्रयागराज के कुम्भ मेला थाना कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस के अनुसार, यह वीडियो वर्ष 2021 में गाजीपुर का है, जब कोरोना काल में शव गंगा नदी किनारे मिले थे। लेकिन इसे गलत संदर्भ में प्रस्तुत कर महाकुम्भ के दौरान भगदड़ का झूठा दावा किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस फर्जी वीडियो की सच्चाई उजागर करते हुए स्पष्ट किया कि इसका महाकुम्भ प्रयागराज से कोई संबंध नहीं है। इस संदर्भ में कुम्भ मेला पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से भी खंडन जारी किया गया है।

अफवाह फैलाने के आरोप में सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर), मेटा थ्रेड और यूट्यूब के यूजर्स शामिल हैं। इन अकाउंट्स के नाम हैं

1. Yadavking000011 (@Yadavking00001) – इंस्टाग्राम

2. Komal Yadav (@komalyadav_lalubadi94) – इंस्टाग्राम

3. Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_535_) – मेटा थ्रेड

4. Banwari Lal – Bairwa (@B_L__VERMA) – एक्स (ट्विटर)

5. Kavita Kumari (@KavitaK22628) – एक्स (ट्विटर)

6. Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) – एक्स (ट्विटर)

7. Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar979) – यूट्यूब

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि महाकुम्भ को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध पोस्ट की सूचना तुरंत पुलिस को दें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।