खिजराबाद के कोली पार्क में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13 फरवरी 2025): दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन (PS NFC) की टीम ने एक आरोपी को खिजराबाद के कोली पार्क के पास गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ कोली पार्क इलाके में मौजूद है। इस पर PS NFC की एक विशेष टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी। कुछ ही देर में एक संदिग्ध व्यक्ति को पार्क के पास घूमते देखा गया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक देशी पिस्टल (कट्टा) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के पास हथियार रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी हथियार कहां से लाया था और इसका इस्तेमाल कहां करने वाला था। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसका किसी आपराधिक गिरोह से कोई संबंध है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।