असम में यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज, ‘India’s Got Latent’ शो में अश्लीलता फैलाने पर एक्शन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11 फरवरी 2025): गुवाहाटी पुलिस ने कुछ प्रसिद्ध यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ अश्लीलता और अभद्र सामग्री को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘India’s Got Latent’ नामक शो में अश्लील और आपत्तिजनक चर्चा को बढ़ावा दिया गया, जिसके कारण साइबर अपराध शाखा ने कार्रवाई की है। इस मामले में देश के कुछ प्रमुख डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स का नाम सामने आया है।

गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाबादिया (Beer Biceps) और समय रैना समेत अन्य कई डिजिटल क्रिएटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, इन इन्फ्लुएंसर्स पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अश्लीलता फैलाने और समाज में गलत संदेश देने का आरोप लगाया गया है। FIR साइबर पुलिस स्टेशन केस नंबर 03/2025 के तहत दर्ज की गई है, जिसमें आईटी एक्ट 2000 की धारा 67, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 79, 95, 294, 296, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अशोभनीय प्रस्तुतीकरण (निषेध) अधिनियम 1986 की धारा 4/6 को शामिल किया गया है।

पुलिस का कहना है कि ‘India’s Got Latent’ शो में मौजूद क्रिएटर्स ने यौनिक और अश्लील बातचीत को खुलेआम बढ़ावा दिया, जिससे डिजिटल मीडिया पर अनुचित और असभ्य कंटेंट फैला। प्रशासन का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं और समाज में नैतिक मूल्यों को ठेस पहुंचा सकते हैं। इस मामले में शामिल सभी यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ जल्द ही पूछताछ की जा सकती है।

इस घटना ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट मॉडरेशन और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी को लेकर बहस छेड़ दी है। यह मामला यह भी दर्शाता है कि सरकार अब सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली सामग्री की निगरानी को लेकर और भी सख्त होती जा रही है। अब यह देखना होगा कि आरोपी यूट्यूबर्स इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।