GL Bajaj के छात्र ने रचा इतिहास: Microsoft में 1.25 रूपये लाख मासिक पैकेज पर मिली इंटर्नशिप
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के (सीएस एआई एंड डीएस) विभाग के बैच 2022 से 2026 के छात्र कृष्णा नंद मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सवा लाख लाख प्रति माह के वेतन पर इंटर्नशिप पायी है। मूल रूप से बिहार में दरभंगा के रहने वाले कृष्णा नंद मिश्रा को प्रसिद्ध एमएनसी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सॉफ्टवेयर डेवलेपर के पद पर हायर किया है। कृष्णा नंद के पिता बिघनेश मिश्रा किसान है और मध्यम वर्गीय परिवार से आते है और माता ग्रहणी महिला हैं। कृष्णा नन्द मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने अध्यापकों को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि जीएल बजाज में अपने शिक्षण के दौरान अच्छा शैक्षणिक माहौल तो मिला ही साथ ही सभी अध्यापकों का भरपूर ज्ञान और मार्गदर्शन भी मिला। कॉलेज के मैंनेजमेंट ने हमेशा हर संभव सहयोग दिया। जिस कारण मैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी अन्य स्किल्स पर भी काम कर पाया। कॉलेज में अच्छी क्लास रूम, लैब्स में पढ़ना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना एक नया और अच्छा अनुभव था। जीएल बजाज संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने अपने इस छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान अपने अनुभवी फैकल्टी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लगातार ध्यान देता आया है। और हम रिसर्च और इंनोवेशन पर निवेश कर रहे हैं। जीएल बजाज प्रदेश में शिक्षा, अनुसंधान और नई खोज के प्रति समर्पित है। साथ ही साथ देश के भविष्य को उज्जवल बनाने वाले लीडरों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि जीएल बजाज संस्थान की प्लेसमेंट दर उच्च स्तर और प्रभावशाली है। जो दर्शाता है कि छात्रों का एक महत्वपूर्ण अनुपात स्नातक होने से पहले या स्नातक स्तर पर नौकरी के अवसर सुरक्षित करता है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।