“नेकी का डब्बा फाउंडेशन” ने जरूरतमंदों को बांटे 6,000 से अधिक गर्म कपड़े, 101 दिनों तक चलेगा अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, (6 फरवरी 2025): समाज में सहयोग और मानवता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “नेकी का डब्बा फाउंडेशन” द्वारा संचालित “आपकी उतरन, किसी की जरूरत” अभियान के तहत बुधवार, 5 फरवरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-12 स्थित सेवा बस्ती में 6,000 से अधिक गर्म कपड़े जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए। यह अभियान पूरे दिल्ली-एनसीआर में संचालित हो रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में वंचित समुदायों को आवश्यक वस्त्र उपलब्ध कराना है।

फाउंडेशन के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि यह अभियान 101 दिनों तक चलेगा, जिसमें करीब 50,000 से अधिक कपड़ों का वितरण किया जाएगा। अब तक इस पहल के तहत 37,000 कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंच चुके हैं। इस अभियान को सफल बनाने में विभिन्न सोसाइटीज़ और वॉलंटियर्स का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।

JM फ्लोरेंस सोसाइटी के वॉलंटियर सचिन सेंगर ने बताया कि कपड़ों की शॉर्टिंग नियमित रूप से की जाती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि साफ-सुथरे और उपयुक्त कपड़े जरूरतमंदों तक समय पर पहुंचें। इस अभियान के माध्यम से न केवल लोगों को सर्दी से राहत दी जा रही है, बल्कि वस्त्र पुनर्चक्रण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे संसाधनों का प्रभावी उपयोग हो सके।

“नेकी का डब्बा फाउंडेशन” ने सभी से अपील की है कि यदि आपके पास ऐसे कपड़े हैं जो अब आपके काम के नहीं, तो कृपया उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनाएं। आपकी छोटी-सी मदद किसी जरूरतमंद के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।