13 करोड़ रुपये बकाया मांगने पर धमकी, प्लॉट पर कब्जे की कोशिश, छह पर केस दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 फरवरी 2025): नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में 13 करोड़ रुपये की बकाया राशि मांगने पर धमकी देने और निर्माणाधीन प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि बकाया राशि मांगने पर आरोपियों ने बदमाशों को भेजकर मशीनों में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निर्माण कार्य पूरा, लेकिन भुगतान अधूरा

कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 निवासी उपेंद्र यादव ने इस संबंध में तहरीर दी है। उपेंद्र यादव राधा बिल्डटेक कंपनी में काम करते हैं। उनके अनुसार, श्रीकृष्णा एजुकेशन सोसायटी और आरडी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के मालिक कृष्णा चौरसिया ने 2019 में राधा बिल्डटेक से दो प्लॉटों पर शैक्षणिक भवन और छात्रावास का निर्माण कराने का अनुबंध किया था।

कंपनी ने अधिकांश निर्माण कार्य पूरा कर लिया, लेकिन दोनों संस्थानों पर 13 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। पिछले दो महीनों से राधा बिल्डटेक के मुख्य प्रबंधक बबलू चौधरी लगातार भुगतान की मांग कर रहे थे, लेकिन राशि अदा नहीं की गई।

प्लॉट पर कब्जे की कोशिश, कामगारों को धमकी

1 फरवरी की दोपहर घंघेला निवासी राजेंद्र भाटी अपने पांच-छह साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर निर्माण स्थल पर पहुंचे। आरोपियों ने वहां मौजूद कामगारों को धमकाया और जबरन प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। जब कामगारों ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने निर्माण में लगी मशीनों को तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपी लगातार कृष्णा चौरसिया का नाम लेकर धमकी दे रहे थे, जिससे वहां काम कर रहे 100 से अधिक मजदूरों में भय का माहौल बन गया।

पुलिस ने छह के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि इस मामले में राजेंद्र भाटी, कृष्णा चौरसिया और छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह मामला निर्माण कार्य में हो रही वित्तीय अनियमितताओं और दबंगई के जरिये वसूली के बढ़ते मामलों पर भी सवाल खड़े करता है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए साक्ष्य जुटाने में लगी है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।