गोविंदपुरी में 5 लाख रुपये के साथ दो युवक गिरफ्तार, मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े होने का दावा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (4 फरवरी 2025): दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में पुलिस ने फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) की मदद से दो युवकों को 5 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े बताए जा रहे हैं।

डीसीपी दक्षिण-पूर्व रवि कुमार सिंह ने ANI को बताया, “FST टीम ने हमें दो युवकों गौरव और अजित को सौंपा है। इनके पास से 5 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। ये दोनों MTS के स्टाफ है और मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिसमें गौरव मुख्यमंत्री के पीए का सहायक है, जबकि अजित ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।”

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका क्या उद्देश्य था। नकदी को जब्त कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस पैसे का इस्तेमाल चुनावी प्रक्रिया या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि में तो नहीं किया जा रहा था। पुलिस दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके कॉल रिकॉर्ड तथा बैंक डिटेल्स की भी जांच की जा रही है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।