राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी गई मतदाता सूचना पर्ची, सीईओ ने दी चुनावी प्रक्रिया की जानकारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (4 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान से एक दिन पहले, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मतदाता सूचना पर्ची सौंपी। इस पर्ची में चुनावी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने वोट का प्रयोग कर सकें। पर्ची में मतदान केंद्र, मतदान की समय सीमा और अन्य संबंधित विवरण दिए गए हैं। इस अवसर पर दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी सनी के. सिंह और बूथ स्तर के अधिकारी सुरेश गिरि भी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पर्ची मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में सहारा देने के लिए बनाई गई है। इसमें चुनाव में भाग लेने के लिए जरूरी जानकारी शामिल की गई है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पर्ची में मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई है, जिससे मतदाता आसानी से मतदान स्थल तक पहुंच सकेंगे।

इससे पहले, सीईओ और निर्वाचन अधिकारियों ने इस पहल को चुनाव के सुचारू संचालन के लिए महत्वपूर्ण बताया। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान सीईओ ने बताया कि यह पहल चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता लाने के लिए की गई है, ताकि हर नागरिक को चुनाव के बारे में पूरी जानकारी मिले और वे अपने अधिकार का सही तरीके से उपयोग कर सकें।

इस पहल के तहत, निर्वाचन अधिकारी अब मतदाता सूचना पर्ची के वितरण को अंतिम चरण में ले आए हैं, ताकि मतदान से पहले सभी मतदाताओं तक जानकारी पहुंच सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।