केजरीवाल ने भ्रष्टाचार कर जनता का पैसा चोरी किया : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 01 फरवरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश का पूरा धन 20-25 अरबपतियों को पकड़ा दिया है और उनकी सरकार में जो बजट पेश होता है, उसका लक्ष्य उन अरबपतियों को ही लाभ पहुंचाना होता है।

दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान नई दिल्ली के सदर बाजार में जनता के विशाल हुजूम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस का लक्ष्य जनता का पैसा छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को देना है। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर रोजगार देने वाले छोटे व मध्यम व्यवसायों को खत्म कर दिया। जीएसटी से अडानी-अंबानी को नुकसान नहीं हुआ, बल्कि छोटे व मध्यम व्यवसाय खत्म हो गए। यही कारण है कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। आज देश में 50 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आम जनता को बैंक ऋण नहीं मिलता, जबकि अडानी-अंबानी को तुरंत लाखों करोड़ का ऋण मिल जाता है। वे बैंक ऋण नहीं लौटाते तो सरकार उनका ऋण माफ कर देती है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के चंद सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आजादी वाले बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान को आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली, बल्कि नरेंद्र मोदी के आने के बाद मिली है। भागवत का यह बयान संविधान पर सीधा हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ में भगदड़ हुई, लोगों की मौत हुई। आज तक देश को नहीं बताया जा रहा कि कितने लोगों की मौत हुई।

जनता के जोशीले नारों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नई तरह की राजनीति लाने की बात कही थी। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मिटाने, प्रदूषण और यमुना नदी साफ करने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार कर जनता का पैसा चोरी किया है। मोदी की तरह ही केजरीवाल भी सिर्फ झूठे वादे करते हैं। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि कैसे केजरीवाल एक छोटी वैगन-आर कार में घूमते हुए करोड़ों के शीश महल में पहुंच गए। उन्होंने टीम केजरीवाल का पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इन नौ आम आदमी पार्टी नेताओं में एक भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी या अल्पसंख्यक वर्ग का व्यक्ति नहीं है।

राहुल गांधी ने केजरीवाल को दलित विरोधी भी बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दलितों के लिए स्कॉलरशिप योजना लेकर आए। उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ 25 लाख रुपये दिए और इसके विज्ञापन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली हिंसा के समय केजरीवाल कहीं नहीं दिखाई दिए थे।

भागीदारी न्याय का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में पिछड़े वर्ग की आबादी 50 प्रतिशत, दलित वर्ग की 15 प्रतिशत, आदिवासी वर्ग की आठ प्रतिशत और अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी 15 प्रतिशत है, मगर इस 90 प्रतिशत आबादी की कहीं भागीदारी नहीं है।

राहुल गांधी ने जनता से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल भारद्वाज को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है, उन्हें पूरा करती है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।