पालम की विधायक भावना गौड़ ने क्यों छोड़ी AAP?, टेन न्यूज से विशेष बातचीत में किया खुलासा
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पालम से दो बार की विधायक रह चुकीं भावना गौड़ ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। उनके इस कदम से दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है।
भावना गौड़ ने टेन न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्होंने यह फैसला टिकट कटने के कारण नहीं, बल्कि सम्मान न मिलने की वजह से लिया है। उन्होंने कहा, “अगर मुझे टिकट की वजह से पार्टी बदलनी होती, तो मैं उसी समय बदलती जब मेरा टिकट कटा था। अब जब चुनाव में सिर्फ चार दिन बचे हैं, तो कोई भी पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी। लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी सम्मान था, जो मुझे आम आदमी पार्टी में नहीं मिला।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व और मौजूदा प्रत्याशी ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया। “मैं दो बार की विधायक रही हूं, क्षेत्र में मेरा जनाधार है। लेकिन जब उम्मीदवार घोषित हुआ, तो मुझे सूचित तक नहीं किया गया। न ही यह बताया गया कि हम एक साथ चुनावी रणनीति बनाएंगे। इस उपेक्षा के कारण मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।”
AAP प्रत्याशी पर उन्होंने पैसे के दम पर टिकट लेने और चुनाव लड़ने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि यदि किसी सामान्य कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जिसपर पूर्व में कई मामले दर्ज रहे हैं और उसने पैसे के दम पर टिकट खरीदा है।
भाजपा को ही क्यों चुना?
भावना गौड़ ने भाजपा में शामिल होने के पीछे दो प्रमुख कारण बताए। पहला, उन्होंने कहा कि बीजेपी एक प्रखर राष्ट्रवादी पार्टी है, जबकि कांग्रेस का भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा है। दूसरा कारण यह बताया कि आम आदमी पार्टी लगातार 10 साल तक केंद्र की भाजपा सरकार पर दिल्ली के विकास कार्यों में रुकावट डालने का आरोप लगाती रही। “अगर वास्तव में भाजपा ने दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया, तो इसका मतलब यह है कि काम करवाने के लिए भाजपा में शामिल होना ही बेहतर है। कम से कम अब मैं अपने क्षेत्र के लिए काम कर सकूंगी,” उन्होंने कहा।
“AAP सरकार 2025 का चुनाव हार रही है”
भावना गौड़ ने आम आदमी पार्टी की स्थिति पर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार 2025 का चुनाव हार रही है और आम आदमी पार्टी के अंदरूनी हालात भी ठीक नहीं हैं। उन्होंने हरियाणा से यमुना में जहर मिलाने जैसे केजरीवाल के बयान को “बौखलाहट” करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी के कई नेता भी इस बयान के खिलाफ हैं।
AAP को एक और झटका, कई विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी
भावना गौड़ अकेली नहीं हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ी है। हाल ही में पार्टी के 8 विधायकों ने साथ छोड़ दिया है। जिससे AAP की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है। यह संकेत है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में कड़ी चुनौती मिलने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह संकेत अच्छे नहीं हैं। क्या पार्टी इस संकट से उबर पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।