गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 34 किसानों को किया गिरफ्तार, आज फिर होगी किसानों की महापंचायत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 दिसंबर 2024): गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 34 किसानों को गिरफ्तार किया है, आरोप है कि ये किसान बिना अनुमति के जीरो प्वाइंट से दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा जा रहे थे। वहीं किसानों की गिरफ्तारी पर किसान संगठनों का कहना है कि किसान आराम से बैठकर जीरो प्वाइंट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस ने जानबूझकर उनको गिरफ्तार किया है वह कोई नोएडा की ओर धरना प्रदर्शन करने के लिए नहीं जा रहे थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना अनुमति के धरना करने के लिए जीरो प्वाइंट से दलित प्रेरणा स्थल नोएडा की ओर निकले 34 किसान मौके से गिरफ्तार किए गए हैं।

Farmers Protest
Farmers Protest (File Photo)

मजदूर संगठन सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने टेन न्यूज़ के साथ टेलिफोनिक बातचीत करते हुए कहा कि हमारे किसान बीती रात धरना प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थे, तभी ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अचानक से आकर चारों ओर से उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए किसान शांति से धरना प्रदर्शन स्थल पर बैठे थे वह कोई नोएडा की ओर नहीं जा रहे थे और पुलिस ने उन्हें बेवजह गिरफ्तार किया है।

किसान सभा के चमन मुखिया ने टेन न्यूज़ को बताया की रात की पुलिस कार्यवाही के बाद किसानों की महापंचायत आज गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसान महापंचायत में किसानों की अगली रणनीति तय की जाएगी।

Farmers Protest
Farmers Protest (File Photo)

जनपद गौतमबुद्धनगर के पुलिस ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 12 PAC, 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें। इसके अलावा पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात होकर निगरानी कर रहे हैं। गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर का पूरा प्रयास है कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।