उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 जनवरी 2025): उत्तर प्रदेश के विभाजन का मुद्दा सियासी गलियारों में हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपना साफ रुख रखते हुए प्रदेश के विभाजन का पुरजोर विरोध किया। प्रयागराज में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ताकत, पहचान और सम्मान उसके एक रहने में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश को विभाजित करने का विचार प्रदेश के विकास में बाधा बन सकता है।

सीएम योगी का कहना है कि यूपी का संघीय ढांचा और उसकी सांस्कृतिक, सामाजिक विविधता ही उसकी सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यूपी अपने आप में एक शक्तिशाली राज्य है और इसे एकजुट रहकर ही अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करना चाहिए। विभाजन की बातें केवल राजनीतिक एजेंडा बनकर रह जाती हैं, जिनका वास्तविक विकास से कोई लेना-देना नहीं होता।”

मायावती के प्रयास और केंद्र का जवाब

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल (2011) में उत्तर प्रदेश को चार भागों (अवध प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम प्रदेश) में बांटने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित करवाया था। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इसे वापस भेज दिया था।

सनातन धर्म और एकता का महत्व

प्रयागराज के महाकुंभ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने सनातन धर्म और भारतीयता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “भारत की सुरक्षा में ही सभी पंथों और समुदायों की सुरक्षा निहित है। अगर भारत पर संकट आता है, तो उसका असर सनातन धर्म और अन्य सभी पंथों पर पड़ेगा। इसलिए सभी को एकता का संदेश देना चाहिए।”

योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को एक विराट वटवृक्ष की संज्ञा दी और कहा, “सनातन धर्म की तुलना किसी झाड़- झंखार से नहीं की जा सकती। यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों की पहचान है। इसे कमजोर करने का मतलब है हमारी पूरी विरासत को खतरे में डालना।”

प्रदेश को एकजुट रहकर आगे बढ़ने की जरूरत

सीएम योगी के बयान से स्पष्ट है कि वह विकास के लिए विभाजन के बजाय एकजुटता को प्राथमिकता देते हैं। उनके अनुसार, एकजुट उत्तर प्रदेश ही अपनी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक चुनौतियों का सामना कर सकता है और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दे सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।