नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी अभेद्य, CISF और नोएडा पुलिस की संयुक्त जिम्मेदारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 जनवरी 2025): देश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही, नोएडा कमिश्नरी पुलिस के 131 जवान भी इस सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे।

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि CISF के कुल 1047 जवान एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। इन जवानों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी सहयोग करेगी। नोएडा कमिश्नरी पुलिस से 12 इंस्पेक्टर और 119 अन्य पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट की सुरक्षा में शामिल किया गया है।

CISF और पुलिस की संयुक्त रणनीति

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट के 19 काउंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी नोएडा पुलिस संभालेगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद ये जवान अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा नोएडा एयरपोर्ट

ग्रेटर नोएडा के निकट यीडा क्षेत्र में बन रहा नोएडा एयरपोर्ट न केवल भारत, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। यह परियोजना लगभग 5000 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है। तुलना करें तो दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 2066 हेक्टेयर और नवी मुंबई एयरपोर्ट 2320 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।

यह एयरपोर्ट न केवल अपनी भौगोलिक विशालता के लिए बल्कि अपनी सुविधाओं के लिए भी विशेष होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवाएं और जहाजों की मरम्मत के लिए रिपेयर सेंटर भी शामिल होगा।

यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार
डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 2050 तक यह एयरपोर्ट सालाना 20 करोड़ यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेगा। यह आंकड़ा दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से तीन गुना अधिक है, जो फिलहाल 6 करोड़ यात्रियों को सेवाएं प्रदान करता है।

एप्रिल 2025 से शुरू होगी उड़ान सेवाएं

जेवर एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं अप्रैल 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। पहले इसकी शुरुआत दिसंबर 2024 में होनी थी, लेकिन निर्माण कार्य में देरी के कारण इसे आगे बढ़ाया गया है।

सड़कों और रेल मार्गों से जुड़ेगा एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट को देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ से सीधे सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, एयरपोर्ट को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट, अपने आकार, सुविधाओं और यात्री क्षमता के साथ, देश और दुनिया में एक अनूठा एयरपोर्ट साबित होगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।