शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर निकाली रैली

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जनवरी 2025): सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को शारदा विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल व छात्र कल्याण विभाग ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही वाहन चालकों से हेलमेट,सीट बेल्ट लगाकर चलने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने के महत्व के बारे में बताया। छात्रों ने शपथ ली कि वे स्वयं और दूसरों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने लिए प्रेरित करेंगे।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को स्कूल समय से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करके इन नियमों को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाया जा सकता है। नियमों की अनदेखी के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती हैं ,और प्रतिदिन पूरे देश में सैंकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। सड़क दुर्घटनाएं सबसे अधिक भारत में ही होती हैं क्योंकि भारत में आम नागरिक सड़क नियमों के प्रति अन्य देशों की तुलना में कम संवेदनशील हैं। स्कूल वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए और वाहन चालकों को ईमानदारी से पालन करना चाहिए।

इस दौरान डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार, डीन प्रमोद कुमार, लेफ्टिनेंट यशोधरा राज समेत विभिन्न विभागों के डीन और एचओडी मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।