ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से राहत: शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक बनेगी एलिवेटेड रोड

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जनवरी 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शाहबेरी से गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक तक एक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। यह परियोजना क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस सड़क का डिजाइन तैयार करने के लिए एक एजेंसी को हायर कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, जहां सैकड़ों हाउसिंग सोसायटियां बस चुकी हैं, लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। यहां की सड़कें बढ़ते यातायात दबाव को संभालने में सक्षम नहीं हैं। इस समस्या से निपटने के लिए पहले से किसान चौक (चार मूर्ति चौराहा) पर एक अंडरपास का निर्माण जारी है। अब शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है, जो जाम की समस्या का स्थायी समाधान बन सकता है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) द्वारा तैयार की जा रही है। सीआरआरआई ने पहले ही इस क्षेत्र का निरीक्षण और यातायात सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। डीपीआर के लिए प्राधिकरण ने 19 लाख रुपये का भुगतान किया है।

सीआरआरआई ने मसौदा रिपोर्ट में दो डिजाइन प्रस्तावित किए हैं। एक डिजाइन में 14 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा फ्लाईओवर है, जबकि दूसरे में 16 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड शामिल है। अंतिम डिजाइन अगले महीने तक तैयार हो जाने की संभावना है।

शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच सड़क अक्सर भारी ट्रैफिक का सामना करती है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। प्रस्तावित एलिवेटेड रोड इस समस्या को दूर करेगा और ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के बीच यात्रा को सुगम बनाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास को और गति देगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों के लिए यह परियोजना एक राहत की खबर है। एलिवेटेड रोड न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करेगी बल्कि गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच निर्बाध यात्रा का मार्ग भी प्रशस्त करेगी। अब सभी की निगाहें डीपीआर की प्रस्तुति और निर्माण कार्य के आरंभ पर टिकी हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।