ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण!, 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 जनवरी 2025): कासना कोतवाली क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह आरोप सलेमपुर गुर्जर गांव के खसरा संख्या 472 और 475 में अवैध तरीके से किए गए निर्माण से संबंधित है।
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, इन दोनों खसरों की जमीन प्राधिकरण के अंतर्गत आती है। उन्होंने बताया कि यहां कई बार प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच चुकी है और निर्माण कार्य रुकवाने का प्रयास किया गया है। हालांकि, आरोपियों ने बार-बार निर्माण कार्य फिर से शुरू कर भवन खड़े कर दिए।
इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें सुनपुरा गांव के राजेंद्र सिंह, ममता लडपुरा, सरिता देवी, अशोक नागर (दिल्ली), प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, सुनील कुमार, सतीश कुमार भाटी, संत सिंह, जससिंह, सरबती और राजकुमारी शामिल हैं।प्राधिकरण ने अपनी शिकायत में कहा कि बार-बार चेतावनी और निर्माण कार्य रुकवाने के बावजूद आरोपियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध निर्माण किया।
प्राधिकरण द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कासना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्राधिकरण की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने साफ किया है कि अधिसूचित जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।