भारत शिक्षा एक्सपो 2026 और विश्व गुरु सम्मेलन का भव्य अनावरण

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (29 जनवरी 2026): इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा (India Expo Mart, Greater Noida) में आज भारत शिक्षा एक्सपो 2026 (Bharat Siksha Expo 2026) एवं विश्व गुरु सम्मेलन के कर्टन रेज़र कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों में से एक की औपचारिक घोषणा की गई। तीन दिवसीय मेगा एक्सपो और सम्मेलन का आयोजन 23 से 25 अप्रैल 2026 तक इंडिया एक्सपोज़िशन सेंटर एंड मार्ट में किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के शिक्षा विशेषज्ञ, विश्वविद्यालय, नीति निर्माता और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (IEML) के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार (Dr Rakesh Kumar) ने की, जबकि फेडरेशन ऑफ एजुकेशन इन इंडिया (FOEII) के चेयरमैन डॉ. ज़हीर खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर FOEII ने भारत शिक्षा एक्सपो 2026 के साथ औपचारिक साझेदारी की घोषणा की और बताया कि वह विश्व गुरु सम्मेलन के क्यूरेशन और नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाएगा। सम्मेलन को भारत की शैक्षिक परिवर्तन यात्रा और वैश्विक ज्ञान नेतृत्व की दिशा में एक उच्चस्तरीय संवाद मंच के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कर्टन रेज़र कार्यक्रम में देश और विदेश से आए शिक्षाविदों, विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों, प्रदर्शकों, प्रायोजकों, नीति निर्माताओं और शिक्षा संस्थानों ने भाग लिया। आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों और शिक्षा नवाचारकर्ताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन में अपनी भूमिका और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया।

अपने संबोधन में डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत आधारशिला है और भारत शिक्षा एक्सपो व विश्व गुरु सम्मेलन जैसे मंच नीति, अकादमिक जगत और व्यवहारिक क्रियान्वयन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सार्थक संवाद और वास्तविक सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे NEP 2020 के अनुरूप देश का शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र और अधिक मजबूत बन सके।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि NEP 2020 बहुविषयक शिक्षा, कौशल एकीकरण, डिजिटल लर्निंग, नवाचार, वैश्विक सहयोग और अनुसंधान आधारित परिणामों के जरिए भारत के शिक्षा परिदृश्य को नई दिशा दे रही है। इससे भारत को ‘विश्व गुरु’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस आधार मिल रहा है।

आयोजन के दौरान प्रदर्शकों, प्रायोजकों और शिक्षा उद्यमियों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रदर्शनी, उच्चस्तरीय सम्मेलन, पैनल चर्चाएं, नीति संवाद और वैश्विक शैक्षणिक साझेदारियों से जुड़े सत्र शामिल होंगे।

आयोजकों के अनुसार भारत शिक्षा एक्सपो 2026 और विश्व गुरु सम्मेलन शिक्षा क्षेत्र में नीति से व्यवहार तक सहयोग को मजबूत करने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक साझेदारियों को बढ़ावा देने तथा विकसित भारत के विज़न के अनुरूप शिक्षा को केंद्र में रखकर दीर्घकालिक प्रभाव पैदा करने वाला मंच साबित होगा। यह आयोजन विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों, एडटेक कंपनियों, अनुसंधान संगठनों और वैश्विक शिक्षा नेताओं को शिक्षा के भविष्य को सामूहिक रूप से आकार देने के लिए एक साझा प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।