Budget Session: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर मर्यादा तोड़ने का क्यों लगाया आरोप
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (28 January 2026): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बजट सत्र के आरंभ पर संसद में हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के अभिभाषण के दौरान जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के नेताओं ने हंगामा किया, वह संसदीय परंपराओं के खिलाफ है।” नड्डा ने इसे विपक्ष की “आदतन हरकत” बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण जैसे गरिमामय अवसर पर ऐसा व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाला है। उनके मुताबिक, संसद देश की सर्वोच्च संस्था है और इसकी मर्यादा बनाए रखना सभी सांसदों का दायित्व है।
जेपी नड्डा ने विशेष रूप से ‘वंदे मातरम्’, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक भूमिका का जिक्र करते हुए विपक्ष पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को इन राष्ट्रीय और सांस्कृतिक प्रतीकों से इतनी नफरत क्यों है। नड्डा ने यह भी आश्चर्य जताया कि तृणमूल कांग्रेस, जो स्वयं पश्चिम बंगाल से जुड़ी हुई पार्टी है, वह भी विपक्षी हंगामे में साझेदार बनी रही। उन्होंने कहा कि यह रवैया न केवल संसद बल्कि देश की भावनाओं का भी अपमान है।
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद की गरिमा को जिस तरह ठेस पहुंचाई, वह अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य की जितनी भी भर्त्सना की जाए, वह कम है। नड्डा के अनुसार, राष्ट्रपति का अभिभाषण लोकतंत्र में सरकार की नीतियों और दिशा को प्रस्तुत करने का अवसर होता है, लेकिन विपक्ष ने इसे बाधित कर देश के सामने गलत संदेश दिया है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस और विपक्षी दल संसद और देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
दरअसल, बजट सत्र के संयुक्त सत्र के दौरान कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी, रुपए के गिरते मूल्य और एसआईआर (SIR) से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी विरोध के चलते राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट भी किया। सत्ता पक्ष का कहना है कि इन मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद में पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं, लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण को बाधित करना पूरी तरह अनुचित है। वहीं, विपक्ष इसे सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना लोकतांत्रिक अधिकार बता रहा है, जिससे संसद के पहले ही दिन सियासी टकराव तेज हो गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।