यमुना प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइसेज पार्क में 587 करोड़ का निवेश

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (28/01/2026): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इन्वेस्ट यूपी की पहल पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क के अंतर्गत 10 एकड़ भूमि का आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को प्रदान किया है। इस परियोजना के माध्यम से अत्याधुनिक और जीवनरक्षक चिकित्सा तकनीकों के स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा।

आशय पत्र प्रदान किए जाने के अवसर पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र भाटिया सहित शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की ओर से ग्रुप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ग्लोबल हेड मिनाक्षी लाटे, मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव शोकीन, उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा तथा बिजनेस यूनिट हेड कामिनी भारती उपस्थित रहीं।

प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित होने वाली यह इकाई विश्वस्तरीय और उन्नत चिकित्सा तकनीकों का निर्माण करेगी। इस परियोजना का एक प्रमुख घटक बीएनसीटी (बोरॉन न्यूट्रॉन कैप्चर थैरेपी) तकनीक का उत्पादन होगा, जिसे जटिल कैंसर रोगों के उपचार के लिए अत्याधुनिक पद्धतियों में गिना जाता है। इससे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों को देश में ही उन्नत उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

इस संयंत्र में रेडियोलॉजी और इमेजिंग से जुड़े उपकरणों का भी व्यापक स्तर पर निर्माण किया जाएगा। इनमें सीटी स्कैनर, एमआरआई, पीईटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनें शामिल होंगी। इसके साथ ही एनेस्थीसिया सिस्टम तथा आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर के लिए आवश्यक रेस्पिरेटरी केयर समाधान भी विकसित किए जाएंगे।

मेडिकल डिवाइसेज पार्क में हृदय रोगों से जुड़े इम्प्लांट्स जैसे हार्ट वाल्व, स्टेंट्स और लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइसेज (एलवीएडी) का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य रेस्पिरेटरी सपोर्ट उपकरणों के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं मिल सकें।

परियोजना की एक महत्वपूर्ण विशेषता मेडिकल रोबोटिक सिस्टम्स का विकास है। इनमें सॉफ्ट टिश्यू सर्जिकल रोबोट, ऑर्थोपेडिक रोबोटिक सिस्टम्स, डेंटल रोबोटिक सिस्टम्स और न्यूरो-स्पाइन रोबोटिक सिस्टम्स शामिल होंगे, जो शल्य चिकित्सा में उच्च सटीकता, सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देंगे।

इसके साथ ही इस इकाई में इन-विट्रो डायग्नोस्टिक (आईवीडी) समाधान भी तैयार किए जाएंगे। इनमें पॉइंट-ऑफ-केयर टेस्टिंग डिवाइसेज और उन्नत एनालाइजर शामिल हैं, जो तेज और सटीक जांच में सहायक होंगे। चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल कर्मियों के लिए मेडिकल सिमुलेटर्स भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे कौशल विकास के साथ रोगियों के जोखिम को कम किया जा सकेगा।

अधिकारियों का कहना है कि सरकार और उद्योग के सहयोग से शुरू की गई यह पहल उन्नत चिकित्सा तकनीक को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में अहम कदम है। इस परियोजना के माध्यम से स्वास्थ्य नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और भारत को मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलेगी।

करीब 587 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश से स्थापित होने वाली इस इकाई से 900 से अधिक प्रत्यक्ष और लगभग 2000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इनमें विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास, गुणवत्ता नियंत्रण, नियामक सेवाएं, बिक्री और विपणन जैसे क्षेत्र शामिल होंगे। स्थानीय भर्ती और कौशल विकास पर विशेष जोर दिए जाने से उत्तर प्रदेश के युवाओं को नई संभावनाएं मिलेंगी और क्षेत्र के समावेशी विकास को गति मिलेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।