ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाई गई बसंत पंचमी
ग्रेटर नोएडा स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आज बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मयंक गर्ग ने सरस्वती वंदना कर तथा विद्यार्थियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अपने संबोधन में डॉ. मयंक गर्ग ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान, कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इसी कारण यह दिन विद्यार्थियों के साथ-साथ कला, साहित्य एवं संगीत से जुड़े लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की और माँ सरस्वती से ज्ञान, विवेक एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।