National News (24/01/2026): सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। गणतंत्र दिवस वीक पर रिलीज हुई इस देशभक्ति से भरपूर वॉर फिल्म ने पहले ही दिन करीब 30 से 35 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है। यह ओपनिंग साल 2026 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है।
फिल्म ने पहले दिन की कमाई में पिछली साल की हिट फिल्मों छावा और धुरंधर को पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 के पहले दिन के 40 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ने में बॉर्डर 2 थोड़ा पीछे रह गई।
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी बॉर्डर 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा है और कई लोग इसे मेगा-ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया था, जिससे इसकी शानदार ओपनिंग पहले से तय मानी जा रही थी।
बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सभी कलाकारों के अभिनय की सराहना हो रही है। फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है, जिसे 28 साल बाद दर्शकों के सामने लाया गया है। यही वजह है कि फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
हॉलिडे वीक का फायदा मिलने से फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बॉर्डर 2 अपने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं पहले वीकेंड तक इसके 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की भी संभावना जताई जा रही है।
देशभक्ति का भाव, दमदार डायलॉग्स और सनी देओल की लोकप्रियता ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिलहाल कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण बॉर्डर 2 को सोलो रिलीज का भी फायदा मिल रहा है।
निर्देशक अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को टी-सीरीज़ और जेपी दत्ता फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की निर्माता निधि दत्ता हैं, जो मशहूर निर्देशक जेपी दत्ता की बेटी हैं।
बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत कर यह साबित कर दिया है कि सनी देओल का स्टारडम आज भी कायम है। अब सभी की नजरें आने वाले दिनों की कमाई पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म गदर 2 के रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाएगी या नहीं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।