UGC रेगुलेशंस 2026 के विरोध में विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद का प्रदर्शन, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (23/01/2026): University Grants Commission (Promotion of Equity in Higher Education Institutions) Regulations, 2026 के विरोध में विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद ने प्रयागराज में विरोध दर्ज कराया। परिषद के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. शिवांग पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट, प्रयागराज को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं यूजीसी अध्यक्ष के नाम संबोधित लिखित ज्ञापन सौंपा। परिषद की ओर से यह ज्ञापन संबंधित प्राधिकरणों को रजिस्ट्री के माध्यम से भी प्रेषित किया गया है।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में शिव शंकर पाण्डेय (एडवोकेट), प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं अधिवक्ता प्रकोष्ठ, मनीष शुक्ला, राष्ट्रीय सलाहकार, मिहिर पाण्डेय, जयराज मिश्रा सहित परिषद के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परिषद ने यूजीसी के प्रस्तावित विनियमों पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि Regulations, 2026 में जाति-आधारित निगरानी, दंडात्मक और एकतरफा प्रावधान शामिल किए गए हैं, जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत हैं। परिषद का कहना है कि इन नियमों से किसी विशेष वर्ग के छात्रों को पूर्वाग्रह के आधार पर दोषी मानने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल सकता है, जो न केवल असंवैधानिक है बल्कि सामाजिक समरसता के लिए भी घातक है।

ज्ञापन में परिषद ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि यूजीसी के इन विनियमों को तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से वापस लिया जाए। यदि ऐसा संभव न हो, तो इनमें निहित सभी जाति-आधारित निगरानी और दंडात्मक प्रावधानों को हटाया जाए। साथ ही, यदि किसी प्रकार की शिकायत निवारण व्यवस्था आवश्यक हो, तो वह सभी वर्गों के लिए समान, निष्पक्ष और प्राकृतिक न्याय पर आधारित होनी चाहिए।

विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी प्रकार के भेदभाव, उत्पीड़न या अन्याय के सख्त खिलाफ है, लेकिन न्याय के नाम पर किसी भी वर्ग के साथ अन्याय को स्वीकार नहीं किया जा सकता। परिषद ने केंद्र सरकार और यूजीसी से इस विषय पर पुनर्विचार कर संतुलित और न्यायसंगत निर्णय लेने की मांग की है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।