प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0: गौतमबुद्ध नगर के 199 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (18/01/2026): प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत शहरी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर के 199 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, सूरजपुर में किया गया।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की, जबकि जनपद स्तर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लाभार्थियों की सहभागिता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित लाभार्थियों ने देखा।

सजीव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित, टिकाऊ और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्ध नगर के कुल 199 लाभार्थियों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में एक लाख रुपये की पहली किस्त प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से भेजी गई। इस सहायता से लाभार्थियों को अपने पक्के मकान के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने में आर्थिक संबल मिलेगा।

योजना के तहत चयनित लाभार्थियों में नगर पालिका परिषद दादरी के 55, नगर पंचायत बिलासपुर के 10, नगर पंचायत दनकौर के 1, नगर पंचायत रबूपुरा के 18, नगर पंचायत जेवर के 72 और नगर पंचायत जहांगीरपुर के 43 लाभार्थी शामिल हैं। इस प्रकार जिले के विभिन्न शहरी निकायों में कुल 199 परिवारों को योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिला।

कार्यक्रम के समापन पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा हो सके। साथ ही, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और लाभ वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी पहल के प्रति आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि यह योजना उनके परिवारों के लिए सुरक्षित भविष्य और बेहतर जीवन स्तर की नींव साबित होगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।