जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह न्यायमूर्ति अजीत कुमार की उपस्थिति में संपन्न

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Greater Noida News (17/01/ 2026): जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अधिवक्ताओं के लिए शनिवार का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक रहा। शनिवार, 17 जनवरी 2026 को जनपद न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया, जिसमें नवगठित टीम ने विधिवत रूप से पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति अजित कुमार (न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं प्रशासनिक न्यायाधीश, गौतमबुद्ध नगर) उपस्थित रहे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना (उच्च न्यायालय, इलाहाबाद) ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। इसके साथ ही कार्यक्रम में अतुल श्रीवास्तव (जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्ध नगर) एवं अजय कुमार (एडिशनल कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि अजित कुमार जो, इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं प्रशासनिक न्यायाधीश हैं उन्होंने कहा की “गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के इस गरिमामय समारोह में उपस्थित सभी साथियों को मेरा अभिवादन। यहाँ आकर मैं स्वयं को न्यायाधीश से अधिक एक वकील महसूस करता हूँ और आपकी नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ। मेरा मानना है कि न्याय के रथ के दो पहिये न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता जब आपसी सामंजस्य और भाईचारे के साथ चलेंगे, तभी हम समाज को ‘द्वार पर न्याय’ दिलाने के अपने संकल्प को सिद्ध कर पाएंगे।

जहाँ तक आपकी समस्याओं का प्रश्न है, मैं उपभोक्ता फोरम के द्वार, चिकित्सा सुविधाओं और चेंबर की कमी जैसी बुनियादी ज़रूरतों के प्रति पूरी तरह सचेत और वचनबद्ध हूँ। उच्च न्यायालय और सरकार के सहयोग से हम यहाँ एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने हेतु प्रयासरत हैं, ताकि कार्य का विकेंद्रीकरण हो और अधिवक्ताओं को बेहतर कार्यस्थल मिल सके। मुझे विश्वास है कि यह नई कार्यकारिणी आपके हितों की रक्षा करेगी और संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी

गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल कमिश्नर अजय कुमार पांडे ने अपने संबोधन में माननीय न्यायमूर्ति अजित कुमार, जनपद न्यायाधीश अनिल श्रीवास्तव और बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित समस्त अतिथियों व अधिवक्ता गणों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने आम आदमी को न्याय दिलाने के साझा लक्ष्य हेतु मिलकर कार्य करने का आह्वान करते हुए विशेष रूप से महिला अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति की सराहना की। मुख्य अतिथि के विचारों को सर्वोपरि मानते हुए, उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी की ओजस्वी पंक्तियों—”बाधाएं आती हैं आएं… कदम मिलाकर चलना होगा” के माध्यम से संदेश दिया कि सभी चुनौतियों और बाधाओं के बीच एकजुट होकर निरंतर आगे बढ़ना ही हमारा संकल्प होना चाहिए।

शपथ ग्रहण समारोह के समापन की घोषणा करते हुए मनोज भाटी ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अजीत कुमार, जज अतुल श्रीवास्तव, रवीन्द्र नाथ दुबे और जेसीपी अजय कुमार सहित सभी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने न्यायमूर्ति के सरल व्यवहार की प्रशंसा करते हुए बताया कि उनसे मुलाकात के दौरान ऐसा महसूस हुआ जैसे वे वर्षों पुराने परिचित हों। मनोज भाटी ने युवा अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर की पुरानी समस्या को एक निर्णायक मोड़ पर ले जाने और न्यायमूर्ति के कर-कमलों से उसका उद्घाटन कराने का संकल्प लिया। अंत में, उन्होंने न्यायमूर्ति के व्यस्त समय में से कार्यक्रम के लिए समय निकालने हेतु धन्यवाद दिया और सभी उपस्थित जनों के लिए भोजन की व्यवस्था की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।