केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आर्टिफैक्ट्स-2026 का किया उद्घाटन

जोधपुर, राजस्थान 16 जनवरी 2026: हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में 15 से 19 जनवरी तक आयोजित हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टिफैक्ट्स)-2026 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन आज भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ।

उद्घाटन समारोह के दौरान राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि और कानूनी मामले, कानूनी परामर्श एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल के साथ-साथ ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य निर्मल भंडारी; ईपीसीएच के प्रमुख सदस्य निर्यातक राधे श्याम रंगा, हंसराज बहैती,  नरेश बोथरा, गौरव जैन, मनीष मेहता, प्रियेश भंडारी; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राजेश रावत और जोधपुर क्षेत्र के सदस्य उपस्थित रहे ।

सभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “जोधपुर के भव्य ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टिफैक्ट्स)-2026 भारत की जीवंत सांस्कृतिक विरासत की शानदार मिसाल है, जहां हर हाथ से बनी कृति कला और परंपरा की सदियों पुरानी कहानियां कहती हैं । मैं ईपीसीएच की सराहना करता हूं कि उसने ऐसा सशक्त मंच तैयार किया जो हमारी सदियों पुरानी पारंपरिक शिल्प कारीगरी को समकालीन वैश्विक बाजारों से जोड़ता है और भारतीय कारीगरों को दुनिया के सामने पहचान दिलाता है ।

मंत्री ने आगे कहा, “संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री के रूप में मैं इस बात का स्वागत करता हूँ कि यह एक्सपो भारत की रचनात्मक विरासत को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ता है और कुशल कारीगरों को संस्थागत खरीदारों, सोर्सिंग प्रोफेशनल्स और डिज़ाइनर्स से सीधे जोड़ता है।” उन्होंने ऑरेंज इकॉनॉमी (क्रिएटिव इकॉनॉमी) और क्षेत्र के समग्र विकास में इसकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला । मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में, जहाँ टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएँ व्यापार को प्रभावित कर रही हैं, भारत को एकजुटता और रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा। “हमें साथ खड़े रहना है, ‘इंडिया फर्स्ट’ दृष्टिकोण अपनाना है और बाजार विविधीकरण, खरीदारों तक गहरी पहुँच तथा उत्पाद/वैल्यू-चेन को मजबूत करने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना है,” साथ ही सरकार द्वारा इंसेंटिवाइजेशन एवं सहायक उपायों पर विचार किया जा रहा है, जिससे कारीगरों एवं उद्यमों को विस्तार, प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और नए व उभरते बाजारों में भारत की उपस्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी ।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोगाराम पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मेले का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने प्रदर्शकों से बातचीत की । मंत्री ने वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय द्वारा आए कारीगरों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। उन्होंने उनके स्टॉलों का निरीक्षण किया और उनसे बातचीत की ।

ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य निर्मल भंडारी ने कहा, “केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा आज का भव्य उद्घाटन जोधपुर टीएफसी के लिए एक ऐतिहासिक पल है, जिसे शाम को हुई मनमोहक राजस्थानी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने और भी खास बना दिया, जिससे पूरे कार्यक्रम में एक अलग ही क्षेत्रीय रंग भर गया और आगंतुकों का अनुभव और भी बेहतर हुआ । क्यूरेटेड डिस्प्ले और आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से एक्सपो ने आगंतुकों को जोड़े रखा, पुनः आने को प्रोत्साहित किया और यह सुनिश्चित किया कि प्रदर्शकों को शेष दिनों में भी निरंतर फुटफॉल और सार्थक संवाद मिलते रहें ।

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राजेश रावत ने बताया कि, “भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस दौरे और उद्घाटन से हमें बेहद सम्मान और प्रोत्साहन मिला है । इससे आर्टिफैक्ट्स-2026 को नई ऊर्जा और मजबूत गति मिली है और इसने हमारे प्रदर्शकों और कारीगरों को प्रोत्साहित किया है । आर्टिफैक्ट्स-2026 का दूसरा दिन मंत्री के दौरे के साथ एक अहम पड़ाव साबित हुआ और उनके मार्गदर्शन में ईपीसीएच लगातार मजबूत खरीदार जुटाने, सुव्यवस्थित जुड़ाव और बेहतर तैयारी के जरिए प्रदर्शकों को ठोस नतीजे देने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है ।”


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।