GL Bajaj को “ग्रोथ ऑफ रिटेंशन अवार्ड” 2025 में पहला स्थान

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को आईईईई उत्तर प्रदेश सेक्शन इंडिया द्वारा “ग्रोथ ऑफ रिटेंशन अवार्ड” 2025 की श्रेणी में प्रथम स्थान प्रदान किया गया। यह सम्मान आगरा के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित वार्षिक आम बैठक के दौरान दिया गया। इस सम्मान को संस्थान की ओर से डीएसडब्ल्यू डॉ. महावीर सिंह नरुका, डॉ. दिनेश सिंह और डॉ. जय सिंह ने ग्रहण किया।

जीएल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने संस्थान के सभी संकायों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि “इस तरह के पुरस्कार जीएल बजाज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट योगदान को दर्शाते हैं। यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है।” यह पुरस्कार संस्थान के बढ़ते शैक्षणिक स्तर और छात्रों की उपलब्धियों की पहचान है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।