एक मंच, हज़ारों इनोवेशन: दिल्ली को ‘स्टार्टअप कैपिटल ऑफ इंडिया’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (15 जनवरी, 2026): दिल्ली को देश की स्टार्टअप कैपिटल ऑफ इंडिया के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत बुधवार को डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘कैंपस टू मार्केट – दिल्ली स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री जयंत चौधरी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। यह आयोजन दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTTE) द्वारा किया गया, जिसमें विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों से जुड़े युवा इनोवेटर्स, स्टार्टअप फाउंडर्स, निवेशक और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रस्तुत किए गए इनोवेशन, प्रोटोटाइप्स और बिज़नेस मॉडल्स की सराहना की। दोनों नेताओं ने युवा उद्यमियों से संवाद करते हुए उनके स्टार्टअप आइडियाज़, मार्केट स्ट्रेटेजी और सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की तथा इनोवेशन को व्यावहारिक समाधान में बदलने के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि भारत एक युवा देश है और हमारी सबसे बड़ी ताकत यही युवा ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश को केवल क्वालिफिकेशन नहीं बल्कि कम्पीटेंसी की जरूरत है। पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़ते हुए कौशल आधारित शिक्षा, अनुभव के जरिए सीखने और व्यावहारिक समझ को बढ़ावा देना आज की आवश्यकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी दिशा में सोच का बड़ा बदलाव लेकर आई है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा केवल ‘जॉब सीकर’ नहीं बल्कि ‘जॉब क्रिएटर’ बन रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के छात्र-स्टार्टअप्स में सामाजिक, पर्यावरणीय और तकनीकी चुनौतियों के समाधान की अद्भुत क्षमता दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत हुआ है और दिल्ली सरकार शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को जोड़कर राजधानी को वैश्विक इनोवेशन हब बनाने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि पहले दिल्ली में स्टार्टअप्स बिखरे हुए थे, न कोई स्पष्ट नीति थी और न ही छात्रों को उद्योग, मेंटर्स और निवेशकों से जोड़ने की ठोस व्यवस्था। अब यह स्थिति बदल रही है। उन्होंने कहा कि ‘स्टार्टअप युवा फेस्टिवल’ इसी बदलाव का प्रतीक है, जहां पहली बार 11 विश्वविद्यालयों, 12 कॉलेजों और 19 आईटीआई को एक मंच पर जोड़ा गया है। वर्तमान में 75,000 से अधिक छात्र उद्यमिता कार्यक्रमों से जुड़े हैं और 470 से ज्यादा स्टार्टअप्स इनक्यूबेशन में कार्यरत हैं, जो सैकड़ों करोड़ रुपये का राजस्व और रोजगार के अवसर सृजित कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली स्टार्टअप नीति लागू करेगी, जिसके तहत अगले पांच वर्षों में 325 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और वर्ष 2035 तक 5,000 स्टार्टअप्स विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। ‘कैंपस टू मार्केट’ पहल के माध्यम से छात्रों को मेंटरशिप, फंडिंग और बाज़ार तक सीधी पहुंच मिल रही है, जिससे दिल्ली को नवाचार और उद्यमिता का राष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार हो रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।