दिल्ली यूनिवर्सिटी में नशामुक्त परिसर अभियान शुरू, युवाओं ने लिया संकल्प

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (13 January 2026): दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने भावपूर्ण और प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी की यह सुबह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो युवाओं को नशे से दूर रखने के राष्ट्रीय संकल्प को मजबूती देती है।

अपने छात्र जीवन को याद करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह आज इस मंच पर एक मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र और एलुमनाई के रूप में खड़े हैं। उन्होंने 12 जनवरी को मनाए गए राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, लेकिन यह शक्ति तभी सार्थक बनती है जब युवा मानसिक रूप से मजबूत, भावनात्मक रूप से सशक्त और नशे से मुक्त हों।

आशीष सूद ने कहा कि उपराष्ट्रपति और केंद्रीय शिक्षा मंत्री की मौजूदगी यह दर्शाती है कि नशामुक्त परिसर अभियान केवल एक औपचारिक लॉन्च नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब नशे को “यूथ कल्चर” या “पर्सनल चॉइस” के नाम पर स्वीकार नहीं करेगा। नशा कोई विकल्प नहीं, बल्कि एक ऐसा जाल है, जो सबसे पहले छात्रों की सोच, अनुशासन और भविष्य को कमजोर करता है।

शिक्षा मंत्री ने नशे के दुष्परिणामों पर बात करते हुए कहा कि जब कोई छात्र इसकी चपेट में आता है, तो सिर्फ उसका स्वास्थ्य नहीं बिगड़ता, बल्कि उसके माता-पिता के सपने और देश की प्रगति भी प्रभावित होती है। कमजोर शैक्षणिक प्रदर्शन, अनुपस्थिति और ड्रॉपआउट केवल बाहरी संकेत हैं, असली नुकसान उस प्रतिभा का होता है, जो विकसित भारत और विकसित दिल्ली के निर्माण में लगनी थी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे नशामुक्त भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज इसे एक जन-आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। आशीष सूद ने उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के लंबे सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि दशकों पहले उनकी 19,000 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक रथयात्रा भी समाज को नशीली दवाओं के खतरे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से थी, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए ऐसी पीढ़ी तैयार की जा रही है, जो जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बने और नशे की अंधेरी दुनिया से दूर रहे। उन्होंने नशामुक्त परिसर पोर्टल और मोबाइल ऐप को तकनीक और संकल्प का सशक्त संगम बताते हुए कहा कि यह उन छात्रों के लिए सुरक्षित मंच बनेगा, जो मदद चाहते हैं लेकिन झिझक के कारण सामने नहीं आ पाते।

अपने संबोधन के अंत में आशीष सूद ने दिल्ली सरकार की ओर से बड़ा संकल्प लेते हुए कहा कि दिल्ली में “साइंस ऑफ लिविंग करिकुलम” के साथ ड्रग-फ्री कैंपस अभियान को एकीकृत कर हर स्कूल और कॉलेज में लागू किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशा “कूल” होने की पहचान नहीं, बल्कि खुद को खो देने का रास्ता है। इस पवित्र परिसर से “नो टू ड्रग्स, यस टू लाइफ” का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि नशामुक्त शैक्षणिक संस्थान ही सुरक्षित, विकसित भारत और विकसित दिल्ली की सच्ची गारंटी हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।