सरोजिनी नगर मार्केट की बदहाली पर फूटा गुस्सा: केजरीवाल सरकार को व्यापारियों ने ठहराया जिम्मेदार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14 जनवरी 2024):
आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, टेन न्यूज की टीम लगातार जमीनी हकीकत से आपको अवगत कराती रही है। इसी क्रम में, हम दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं। हाल ही में, हमारी टीम ने नई दिल्ली (New Delhi) विधानसभा क्षेत्र के सरोजिनी नगर मार्केट का दौरा किया, जहां हमने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं, मुद्दों और चुनावी प्राथमिकताओं को लेकर बातचीत की।सरोजिनी नगर मार्केट शॉपकीपर एसोसिएशन (Sarojini Nagar Market Shopkeeper Association) के प्रतिनिधियों ने आप (AAP) नेता एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले करते हुए उनकी सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कुलदीप सिंह साहनी और अन्य सदस्यों ने टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत में आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने मार्केट और आम जनता की समस्याओं को अनदेखा किया है।

कुलदीप सिंह साहनी, जो 8 साल तक मार्केट के प्रेसिडेंट रहे हैं, उन्होंने कहा, “सरोजिनी नगर जैसी विश्व प्रसिद्ध मार्केट की स्थिति दयनीय है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिर्फ चुनावी वादे किए, लेकिन धरातल पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। इलेक्शन के समय बड़े-बड़े वादे करना और उन्हें पूरा न करना उनकी कार्यशैली बन चुकी है। जनता अब उनके झूठे वादों को पहचान चुकी है।”

साहनी ने यह भी कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार, जिसमें केंद्र और राज्य में बीजेपी का शासन हो, दिल्ली की स्थिति सुधार सकती है।”

“केजरीवाल का दौर खत्म”: पूर्व अध्यक्षों की राय

सरोजिनी नगर मार्केट के पूर्व अध्यक्ष हरिवंश कालरा ने बताया, “अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल केवल खोखले वादों पर आधारित रहा है। उनकी योजनाएं सिर्फ दिखावा हैं। अब जनता बदलाव चाहती है और इस बार दिल्ली में भाजपा को मौका देगी।”

धरमवीर गुलाटी, मार्केट के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष, ने कहा, “केजरीवाल सरकार की विफलताएं साफ नजर आती हैं। अगर उनकी नीयत होती, तो 10 साल के शासन में मार्केट की स्थिति सुधारने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए होते। लोग अब उनकी ‘फ्री की रेवड़ी’ की राजनीति में नहीं आने वाले।”

सरोजिनी नगर मार्केट के व्यापारियों और प्रतिनिधियों ने एक स्वर में दिल्ली की मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए इस बार भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का संकेत दिया है। उनका मानना है कि सरोजिनी नगर मार्केट जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्र को बेहतर प्रशासन और ठोस योजनाओं की जरूरत है, जो केवल एक मजबूत और प्रतिबद्ध सरकार ही दे सकती है। अब देखना यह होगा कि आने वाले चुनावों में जनता का रुख क्या रहता है।

यदि आप भी चाहते हैं कि हमारी टीम आपके विधानसभा क्षेत्र में आए और स्थानीय मुद्दों को उजागर करे, तो हमें News@tennews.in पर ईमेल करें या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। हमारी टीम आपसे जुड़ने और आपकी बात सुनने के लिए तत्पर है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।