New Delhi News (02 January 2026): दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात ने लोगों को दहला दिया है। लालबाग क्षेत्र में 50 वर्षीय दर्जी बिहारी लाल की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के मुताबिक यह वारदात गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे बिहारी लाल के घर के ठीक सामने हुई। बिहारी लाल सृष्टि नगर में दर्जी का काम करते थे और अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के दौरान नाबालिग आरोपी ने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ हमला किया, जबकि उसके एक साथी ने उन्हें लात मारकर घायल कर दिया।
हमले के बाद गंभीर रूप से घायल बिहारी लाल को तुरंत बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (BJRM) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वारदात से नाराज स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
चश्मदीदों और परिजनों के अनुसार, कुछ युवक रोजाना इलाके में आकर हुड़दंग मचाते थे, गाली-गलौज करते और साइकिलें इधर-उधर फेंकते थे। बिहारी लाल ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो आरोपी भड़क गए और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद तीन युवकों ने मिलकर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि एक आरोपी के हाथ में चाकू था, जबकि एक अन्य के पास हथियार जैसा कुछ दिखाई दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी हमला किया गया।
घटना के दौरान पड़ोसियों ने एक नाबालिग आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूल ड्रॉपआउट है और नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि गाली-गलौज को लेकर हुए विवाद में वह गुस्से में आ गया था और उसी दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
फिलहाल पुलिस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने बार-बार शिकायत के बावजूद पहले कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है और इलाके में बढ़ती चाकूबाजी पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।