जेवर से नोएडा तक जनता बस सेवा शुरू, ग्रामीण–शहरी संपर्क को मिली नई गति
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (01/01/2026): नववर्ष की पूर्व संध्या पर जेवर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने फजायलपुर गांव से नोएडा सेक्टर-37 तक संचालित होने वाली जनता बस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के बुजुर्गों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, जिससे कार्यक्रम में जनसहभागिता और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
नई बस सेवा के शुरू होने से दर्जनों गांवों के हजारों नागरिकों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। यह सुविधा ग्रामीण इलाकों को नोएडा जैसे प्रमुख शहरी केंद्र से जोड़ते हुए आम लोगों के दैनिक आवागमन को आसान बनाएगी। खासकर जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों तक पहुंच अब अधिक सुलभ और सुविधाजनक हो सकेगी।
जनता बस सेवा के माध्यम से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होने की संभावना जताई जा रही है। इससे न केवल यात्रियों का समय और धन बचेगा, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा। स्कूली छात्र-छात्राओं, कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं, नौकरीपेशा लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह बस सेवा बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। नियमित, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सुविधा से लोगों की दिनचर्या को भी मजबूती मिलेगी।
बस सेवा का निर्धारित मार्ग फजायलपुर गांव से शुरू होकर ईकोटेक-द्वितीय, मायंचा, हायर कंपनी, डाबरा, डाढ़ा, नट मढैया, ऐच्छर, परिचौक, जगत फार्म, पेप्सी कंपनी, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सूरजपुर, सीआरपीएफ कैंप, सुत्याना, कुलेसरा, फेस-2, नगला, सेक्टर-82, भंगेल और बरौला होते हुए नोएडा के सेक्टर-37 तक पहुंचेगा। इस विस्तृत मार्ग से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुलभ परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में अन्य मार्गों पर भी जनता बस सेवा शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि गांवों और शहरों के बीच आवागमन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने इसे क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।