नववर्ष पर ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानिए क्या रहेंगी व्यवस्थाएं

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (31/12/2025): नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर ग्रेटर नोएडा में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान बाजारों, मॉल और प्रमुख चौराहों पर विशेष यातायात प्रबंधन और डायवर्जन लागू रहेंगे। हालांकि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इन प्रतिबंधों से पूरी तरह मुक्त रखा गया है।

 

जगतफार्म मार्केट में आने वाले वाहन चालकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करने की अनुमति होगी। सार्वजनिक मार्गों पर नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा पाए जाने पर नियमानुसार चालान, प्रवर्तन या सीज की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह ग्रैंड वेनिस मॉल आने वाले लोग मॉल की पार्किंग का ही उपयोग करेंगे। मॉल के सामने नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर ई-चालान, टॉइंग और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

परीचौक और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले वाहन चालक अंसल मॉल या वेनिस मॉल के भीतर स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। अंसल मॉल आने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का उपयोग करेंगे। यदि परीचौक पर यातायात दबाव बढ़ता है तो अल्फा गोलचक्कर और पी-03 गोलचक्कर से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। सार्वजनिक मार्गों पर अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

इसके अलावा 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड होते हुए सेक्टर-18 की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाजारों और मॉल में जाते समय अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

 

यातायात से संबंधित किसी भी असुविधा की स्थिति में नागरिक यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर सभी लोग नववर्ष का उत्सव सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।