CMI–GIMS द्वारा देश की पहली सरकारी अस्पताल आधारित AI क्लिनिक का शुभारंभ 2 जनवरी को
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (28/12/2025): सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सुरक्षित, प्रभावी और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन (CMI), गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS), ग्रेटर नोएडा एक ऐतिहासिक पहल करने जा रहा है। इसके तहत देश की पहली सरकारी अस्पताल आधारित एआई क्लिनिक का उद्घाटन आगामी 2 जनवरी को किया जाएगा।
यह AI क्लिनिक CMI–GIMS द्वारा एक ऐसे सहयोगात्मक और नवाचार आधारित मंच के रूप में विकसित की गई है, जहां हेल्थकेयर से जुड़े एआई नवाचारों को वास्तविक क्लिनिकल परिप्रेक्ष्य में समझने, परखने और परिष्कृत करने का अवसर मिलेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा उपचार का स्थान लेना नहीं, बल्कि चिकित्सकों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप सशक्त बनाने वाली भरोसेमंद और नैतिक एआई तकनीकों के विकास में सहयोग करना है।
उद्घाटन कार्यक्रम में देश और विदेश के चिकित्सा, इंजीनियरिंग और विज्ञान क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता करेंगे। प्रमुख वक्ताओं में लंदन स्थित किंग्स कॉलेज के फैकल्टी एवं NHS ट्रस्ट के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शिवा कुमार, पीजीआई चंडीगढ़ के एआई विशेषज्ञ डॉ. हर्ष भयान, तथा आईआईटी कानपुर की न्यूरोसाइंटिस्ट एवं आईटी विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति चुग शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में 50 से अधिक विशेषज्ञों की भागीदारी प्रस्तावित है।

इस अवसर पर CMI–GIMS के सीईओ डॉ. राहुल सिंह – अमृतराज ने कहा कि यह एआई क्लिनिक किसी भी प्रकार से सीधे इलाज या मरीजों के उपचार का केंद्र नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक वैज्ञानिक, शैक्षणिक और मार्गदर्शक प्लेटफॉर्म है, जहां एआई स्टार्टअप्स को क्लिनिकल मेंटरिंग, वैलिडेशन, डेटा गवर्नेंस, मरीज सुरक्षा और जिम्मेदार तैनाती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
डॉ. राहुल सिंह ने आगे बताया कि देशभर में एआई आधारित हेल्थकेयर स्टार्टअप्स तेजी से उभर रहे हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल स्तर पर वास्तविक क्लिनिकल फीडबैक और नियामकीय समझ की कमी का सामना करना पड़ता है। CMI–GIMS की यह पहल चिकित्सकों, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को एक साझा मंच पर लाकर इसी अंतर को पाटने का प्रयास है। CMI–GIMS का लक्ष्य ऐसे एआई समाधानों को प्रोत्साहित करना है जो चिकित्सकीय निर्णय प्रक्रिया को मजबूत करें, मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और भविष्य में सरकारी अस्पतालों में जिम्मेदार, नैतिक और टिकाऊ नवाचारों को अपनाने में सहायक सिद्ध हों।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।