आयुष्मान योजना में उत्तर प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन, देश में मिला सम्मान

टेन न्यूज नेटवर्क

Lucknow News (27/12/2025): उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Prime Minister’s Public Health Scheme) को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। इलाज के दावों का समय पर भुगतान, गंभीर बीमारियों के इलाज पर बढ़ते खर्च और शिकायतों के जल्दी निस्तारण के कारण प्रदेश ने देशभर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। इसी बेहतर प्रदर्शन के लिए नेशनल ग्रीवांस वर्कशॉप में स्टेट हेल्थ एजेंसी साचीज़ को सम्मानित (Honored) किया।

जरूरतमंद लोगों को मिल रहा फायदा

साचीज़ की सीईओ अर्चना वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा (Health Insurances) योजना है। इसके तहत पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है। आगे उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 से अब तक इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के सूचीबद्ध अस्पतालों को करीब 2200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष में यह भुगतान लगभग 1300 करोड़ रुपये था। इससे साफ है कि पहले के मुकाबले ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

30 दिन में हो रहा भुगतान

योगी सरकार (Yogi Government) के निर्देश हैं कि अस्पतालों को इलाज का पैसा 30 दिनों के भीतर दिया जाए। इसके लिए सरकार ने 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट भी दिया है। भुगतान प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम (Software System) को मजबूत किया गया है और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है। इससे मरीजों और अस्पतालों दोनों को फायदा मिल रहा है।

महंगे इलाज अब आसान

उत्तर प्रदेश में हार्ट, दिमाग, कैंसर, किडनी और प्लास्टिक सर्जरी जैसे महंगे इलाज पर खर्च बढ़ा है। पिछले साल इन इलाजों पर करीब 894 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि इस साल अब तक 1370 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान हो चुका है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग भी बड़े इलाज करवा पा रहे हैं।

कैंसर इलाज में बढ़ोतरी

साचीज़ की एसीईओ पूजा यादव ने बताया कि कैंसर के इलाज पर खर्च में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कैंसर इलाज पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जो पिछले साल से ज्यादा है।

शिकायतों का जल्दी समाधान

आयुष्मान योजना से जुड़ी शिकायतों (Complaints)के निपटारे में भी उत्तर प्रदेश आगे है। जनवरी 2025 से अब तक 41 हजार से ज्यादा शिकायतें मिलीं, जिनमें से लगभग सभी का समय पर समाधान कर दिया गया।

इन्हीं कारणों से उत्तर प्रदेश को नेशनल ग्रीवांस वर्कशॉप में सम्मान मिला, जिसमें देश के 37 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल थे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।