सस्ते कफ सिरप से उजड़ते परिवार, 500 करोड़ के नशे के नेटवर्क पर सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा आरोप!

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (24 दिसंबर, 2025): कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक भावनात्मक और तीखे बयान के जरिए उत्तर प्रदेश में फैलते कफ सिरप नशे को लेकर सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने उन्नाव के 17 वर्षीय आकाश की कहानी सुनाते हुए कहा कि कैसे 40–45 रुपये में मिलने वाला कोडीन युक्त कफ सिरप एक होनहार बच्चे को नशे के दलदल (Drug Addiction) में धकेल देता है, जहां से निकल पाना लगभग असंभव हो जाता है। सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार पहले पॉकेट मनी, फिर घर का सामान और यहां तक कि मां के जेवर बिक गए, इलाज के लाखों रुपये खर्च हो गए, लेकिन सस्ता और आसानी से उपलब्ध नशा (Easy Availability) उस बच्चे और उसके परिवार को तबाही की ओर ले गया।

उन्होंने कहा कि यह कहानी सिर्फ आकाश की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, बांग्लादेश और नेपाल तक फैले एक बड़े नशे के नेटवर्क (Drug Network) की सच्चाई है। सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप पंसारी और पान की दुकानों पर खुलेआम बिक रहा है, जिससे स्कूल और कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं। उनका कहना था कि पहले चरस, गांजा और केमिकल ड्रग्स की बात होती थी, अब कफ सिरप नया और खतरनाक ज़हर बन चुका है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने इस कथित गोरखधंधे के मास्टरमाइंड (Kingpin) के तौर पर शुभम जायसवाल का नाम लेते हुए दावा किया कि उसने पिछले पांच साल में करीब 500 करोड़ रुपये कमाए और उसका नेटवर्क वाराणसी से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक फैला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कारोबार में रसूखदार लोग शामिल हैं, जिनके राजनीतिक संबंध (Political Links) भी सामने आ रहे हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार छोटे लोगों पर कार्रवाई करती है, लेकिन बड़े और ताकतवर नामों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलता।

अपने बयान के अंत में उन्होंने कहा कि तस्वीरों का खेल खेलकर सच्चाई को नहीं छुपाया जा सकता। उनके मुताबिक जब सत्ता से जुड़े लोगों के साथ कथित आरोपियों की तस्वीरें सामने आती हैं, तो जवाबदेही तय होना जरूरी हो जाता है। सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार से मांग की कि नशे के इस खतरनाक कारोबार पर तत्काल सख्त कार्रवाई (Strict Action) हो, ताकि देश का युवा भविष्य बचाया जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।