QR कोड बदलकर ठगी!, नॉर्थ दिल्ली के DCP राजा बांठिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (23 December 2025): दिल्ली पुलिस ने QR कोड से छेड़छाड़ पर आधारित एक हाई-टेक साइबर फ्रॉड का सफल खुलासा किया है। सतत फील्ड जांच और उन्नत तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस ने इस संगठित धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राहकों के डिजिटल भुगतान को गुपचुप तरीके से अपने बैंक खाते में डायवर्ट कर रहा था।
दर्ज एफआईआर के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 को चांदनी चौक स्थित एक प्रतिष्ठित गारमेंट शॉप में लहंगा खरीदने पहुंचे ग्राहक ने दुकान में लगे QR कोड को स्कैन कर ₹90,000 और ₹50,000 की दो डिजिटल पेमेंट की, कुल ₹1.40 लाख। बाद में जब दुकान प्रबंधन ने राशि प्राप्त न होने की बात कही, तो ग्राहक को ठगी का एहसास हुआ। इस पर साइबर नॉर्थ थाने में ई-एफआईआर संख्या 58/25 दर्ज की गई।
मामले की जांच डीसीपी नॉर्थ दिल्ली राजा बांठिया के समग्र मार्गदर्शन में, एसीपी/ऑपरेशंस विदुषी कौशिक के नेतृत्व और एसएचओ साइबर नॉर्थ रोहित गहलोत की निगरानी में की गई। जांच टीम ने दुकान के बिलिंग सिस्टम, बैंक रिकॉर्ड, UPI ट्रांजैक्शन और कर्मचारियों के बयान खंगाले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि भुगतान किसी अन्य असंबंधित बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ था।
तकनीकी और वित्तीय जांच में सामने आया कि ठगी गई ₹1.40 लाख की राशि राजस्थान से संचालित एक बैंक खाते में जमा हुई है। डिजिटल फुटप्रिंट, मोबाइल डेटा और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और अंतर-राज्यीय कार्रवाई करते हुए जयपुर जिले से 19 वर्षीय मनीष वर्मा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह असली मर्चेंट QR कोड को मोबाइल इमेज-एडिटिंग ऐप्स की मदद से एडिट करता था। QR कोड का बाहरी स्वरूप वही रहता था, लेकिन भीतर बैंक अकाउंट डिटेल उसके अपने खाते की होती थी। ग्राहक अनजाने में भुगतान उसी खाते में कर देते थे, जिसे आरोपी तुरंत निकाल लेता था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 100 से अधिक एडिट किए गए और मूल QR कोड, मोबाइल फोन, चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वित्तीय रिकॉर्ड बरामद किए हैं। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसे QR कोड से ठगी करने का विचार दक्षिण भारतीय फिल्म “वेट्टैयन” के कुछ दृश्यों से मिला था।
इस पूरे मामले पर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने बयान जारी करते हुए कहा, “यह मामला दिखाता है कि साइबर अपराधी किस तरह नई तकनीक और डिजिटल भुगतान सिस्टम का दुरुपयोग कर रहे हैं। हमारी टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक ट्रेल और फील्ड जांच के बेहतरीन समन्वय से आरोपी को गिरफ्तार किया है। जनता से अपील है कि डिजिटल भुगतान करते समय QR कोड की सत्यता अवश्य जांचें।”
डीसीपी ने आगे कहा कि बरामद डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर अन्य पीड़ितों और लेन-देन की भी जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने कई दुकानों और व्यापारियों को निशाना बनाया था। इस सफल कार्रवाई को नॉर्थ दिल्ली साइबर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे भविष्य में ऐसे साइबर फ्रॉड मामलों की रोकथाम को मजबूती मिलेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।