किसान सम्मान दिवस पर बोले सीएम योगी: आधुनिक बीज, नई तकनीक और योजनाओं से समृद्ध होगा किसान
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Uttar Pradesh News (23/12/2025): किसान सम्मान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की समृद्धि को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कृषि क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लखनऊ में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर एक आधुनिक सीड पार्क को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी संभव होगी।
मुख्यमंत्री ने विधान भवन प्रांगण में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम में किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपीं। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पाकर किसानों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई दी, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। किसी किसान का अपनी मां को तो किसी का अपनी पत्नी को ट्रैक्टर में बैठाकर ले जाना किसानों के सम्मान, आत्मविश्वास और स्वाभिमान का प्रतीक है।
सीएम योगी ने कहा कि किसान सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना दिन-रात मेहनत करता है। जब वह धरती मां के साथ अपनी ऊर्जा जोड़ता है, तब खेती सोना उगलती है। सरकार किसान समृद्धि योजनाओं के माध्यम से लगातार किसानों को लाभ पहुंचा रही है और उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद पहली बार किसान सरकार के एजेंडे के केंद्र में आया। स्वायल हेल्थ कार्ड के जरिए मिट्टी की सेहत को समझाया गया, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, एमएसपी की गारंटी और बीज से लेकर बाजार तक किसानों को सुविधाएं दी गईं। अब किसान को अपनी फसल बेचने में किसी बिचौलिए पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों के मान-सम्मान को बढ़ाया गया। उत्तर प्रदेश में लघु और सीमांत किसानों के लिए कृषि ऋण मोचन कार्यक्रम लागू किया गया, जिससे लाखों किसानों को राहत मिली। आज यदि बाजार में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता, तो सरकार स्वयं उनकी फसल खरीदती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में धान, गेहूं, चना, सरसों, बाजरा और मक्का जैसी फसलों का उत्पादन कई गुना बढ़ा है और खेती की लागत घटी है। यही किसानों की वास्तविक समृद्धि का आधार है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि भूमि सुधार, जमींदारी उन्मूलन, मंडी अधिनियम, उर्वरकों को कर मुक्त करने और काम के बदले अनाज जैसी योजनाओं में उनकी ऐतिहासिक भूमिका रही है।
सीएम योगी ने जानकारी दी कि वर्ष 1996 से 2017 के बीच किसानों को जितना गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ था, उससे लगभग 75 हजार करोड़ रुपये अधिक राशि पिछले आठ वर्षों में किसानों के खातों में भेजी गई है। पेराई सत्र 2025-26 के लिए अगेती गन्ना का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किए गए हैं और अब इनकी संख्या 89 हो गई है। लखनऊ में बन रहा चौधरी चरण सिंह सीड पार्क किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराएगा। यदि किसान को समय पर उत्तम बीज मिले, तो उत्पादन में करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बाराबंकी में टिश्यू कल्चर की अत्याधुनिक लैब के लिए 31 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है, जो गन्ना, केला और आलू जैसी फसलों के लिए बेहद उपयोगी होगी। इसके साथ ही प्रदेश के 16 लाख निजी ट्यूबवेल से जुड़े किसानों के बिजली बिल पूरी तरह माफ कर दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान आज नई तकनीक, बेहतर बीज और सरकारी सहयोग के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन कर रहा है और प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहा है। सरकार का संकल्प है कि किसान आत्मनिर्भर बने और कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाया जाए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।