बड़ी खबर: पटियाला में रिटायर्ड IPS अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Punjab News (23 December 2025): पंजाब के पटियाला में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पूर्व आईपीएस अधिकारी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल अमर चहल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को मौके से एक 12 पेज का नोट मिला है, जिसमें उन्होंने साइबर ठगों पर 8.10 करोड़ रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह पत्र उन्होंने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के नाम लिखा है।

पटियाला के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस वरुण शर्मा ने बताया कि अमर सिंह चहल को अस्पताल लाए जाने के समय उनकी स्थिति बेहद गंभीर थी और काफी खून बह चुका था। डॉक्टरों की टीम ने हालत स्थिर करने के बाद करीब तीन घंटे तक चली बड़ी सर्जरी की। गोली सीने में लगी थी और फेफड़ों में फंसी हुई थी, जिसे ऑपरेशन के दौरान सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अगले 12 से 24 घंटे अमर चहल के लिए बेहद अहम हैं और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

पुलिस को मिले नोट में अमर सिंह चहल ने दावा किया है कि वे एक संगठित साइबर फ्रॉड का शिकार हुए। उन्होंने बताया कि ठग ‘F-777 DBS वेल्थ इक्विटी रिसर्च ग्रुप’ के नाम से WhatsApp और Telegram ग्रुप चला रहे थे। आरोपी खुद को DBS बैंक और उसके CEO से जुड़ा बताकर निवेश का भरोसा दिलाते थे। स्टॉक ट्रेडिंग, IPO अलॉटमेंट, OTC ट्रेड और क्वांटिटेटिव फंड में भारी मुनाफे का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये निवेश करवाए गए।

नोट के मुताबिक, निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए नकली डैशबोर्ड तैयार किए गए, जिनमें फर्जी और बढ़ा-चढ़ाकर मुनाफा दिखाया जाता था। धीरे-धीरे बड़ी रकम जमा करवाई गई और बार-बार प्रॉफिट को दोबारा निवेश करने का दबाव बनाया गया। जब अमर चहल ने अपनी राशि निकालने की कोशिश की, तो उनसे सर्विस फीस, टैक्स और अतिरिक्त चार्ज के नाम पर और पैसे मांगे गए। बैंक ट्रांसफर के बावजूद उनकी रकम वापस नहीं मिली।

अमर सिंह चहल ने इसे एक बेहद संगठित और योजनाबद्ध स्कैम बताया है, जिसमें कई लोग शामिल होने की आशंका जताई गई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया जाए या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को केस सौंपा जाए, ताकि पैसों के ट्रेल का पता लगाया जा सके और दोषियों को सजा मिल सके। उन्होंने यह भी लिखा कि यदि संभव हो तो रिकवरी की गई राशि का कुछ हिस्सा उनके परिवार को दिया जाए, ताकि वे उधार ली गई रकम चुका सकें।

अपने पत्र में अमर सिंह चहल ने गहरे दुख और मानसिक पीड़ा का जिक्र करते हुए लिखा कि वे खुद को बेहद शर्मिंदा और पूरी तरह टूट चुका महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार और सहकर्मियों से माफी मांगी और कहा कि उनके इस कदम के लिए कथित स्कैमर्स के अलावा कोई और जिम्मेदार नहीं है। साथ ही उन्होंने आम लोगों को चेतावनी दी कि ऐसे अत्यंत सोफिस्टिकेटेड और चालाक साइबर स्कैम से सतर्क रहें।

एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि अमर चहल के दोस्तों ने एक खत पुलिस को दिया था, जिसमें आत्महत्या की आशंका जताई गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका सिटी स्कैन समेत अन्य जरूरी जांच कर रही है, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि अमर सिंह चहल इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। वर्ष 2015 में फरीदकोट में बेअदबी के बाद हुए बहबल कलां और कोटकपुरा पुलिस फायरिंग मामले में वे आरोपी रहे हैं। फरवरी 2023 में पंजाब पुलिस की SIT ने इस केस में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कई राजनेताओं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल थे। अब यह ताजा घटना राज्य में साइबर ठगी और उससे जुड़ी मानसिक त्रासदी पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।