VB-G RAM G बिल 2025 को लेकर राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने सरकार पर क्या आरोप लगाए

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (19 December 2025): राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने VB-G RAM G बिल (Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission Gramin Bill) 2025 को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजनाएं गरीबों के लिए जीवनरेखा साबित हुई हैं, खासकर कोविड महामारी के दौरान जब लाखों लोगों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। सिब्बल के मुताबिक अगर उस समय मनरेगा जैसी योजना नहीं होती, तो हालात कहीं ज्यादा भयावह हो सकते थे और गरीब वर्ग को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता।

सिब्बल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीबों को राहत मिलने के बजाय सरकार इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सिब्बल ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी योजनाओं का उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना होना चाहिए।

सबसे गंभीर मुद्दे पर बात करते हुए कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार द्वारा फंडिंग पैटर्न में बदलाव पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा में केंद्र सरकार का योगदान 90 प्रतिशत और राज्यों का 10 प्रतिशत था, लेकिन अब इसे बदलकर केंद्र का हिस्सा 60 प्रतिशत और राज्यों का 40 प्रतिशत कर दिया गया है। सिब्बल के अनुसार राज्य सरकारों के पास पहले से ही संसाधनों की कमी है, ऐसे में बढ़ा हुआ बोझ उठाना मुश्किल होगा और इससे योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।