CJI ने कहा– हालात बेहद खराब, सुप्रीम कोर्ट में ‘हाइब्रिड’ सुनवाई अपनाएं वकील

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (15 December 2025): दिल्ली-NCR में एक बार फिर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है और हालात गैस चैंबर जैसे हो गए हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत AQI 461 दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे खराब स्तर है। इससे एक दिन पहले AQI 432 था, जबकि आज भी कई इलाकों में AQI 400 के पार बना हुआ है, जिससे लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत ने वकीलों और वादियों को बड़ी राहत और अहम सलाह दी है। CJI ने कहा कि मौजूदा हालात बेहद खराब हैं, इसलिए यदि संभव हो तो सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ अपनाया जाए। उन्होंने वकीलों और पक्षकारों से अपील की कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हों और अनावश्यक रूप से अदालत आने से बचें।

सुप्रीम कोर्ट प्रशासन की ओर से रविवार को जारी परिपत्र में भी इस संबंध में जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ रहे गंभीर प्रभावों को देखते हुए वकील और वादी ऑनलाइन माध्यम का अधिक से अधिक उपयोग करें। इससे पहले 26 नवंबर को भी अत्यधिक प्रदूषण के कारण CJI ने अस्वस्थ महसूस करने की बात कहते हुए वर्चुअल सुनवाई पर विचार जताया था।

दूसरी ओर, प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने GRAP की स्टेज-4 लागू कर रखी है। इसके तहत ट्रकों की एंट्री पर रोक, BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहनों पर बैन, सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध और स्टोन क्रशर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को ही छूट दी गई है, जबकि ऑफिसों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है।

प्रदूषण का असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है। आज सुबह कई इलाकों में घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम रही। बाराखंभा रोड पर सुबह 6 बजे AQI 474 और पंडित पंत मार्ग पर 417 दर्ज किया गया। सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए और लोग हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलाने को मजबूर हुए। वहीं, गौतमबुद्धनगर में एहतियात के तौर पर 5वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं और 9वीं व 11वीं की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में संचालित की जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।