नई दिल्ली न्यूज (13 दिसम्बर, 2025): डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में गुरुवार शाम आयोजित महान अभिनेता धर्मेंद्र जी की प्रेयर मीटिंग में राजनीति, समाज और फिल्म जगत की शीर्ष हस्तियाँ एकजुट दिखीं। 11 दिसंबर 2025 को शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह की मेजबानी हेमा मालिनी, ईशा व भरत तख्तानी, अहाना व वैभव ने की, जहाँ भावनाओं का सागर उमड़ पड़ा।
धर्मेंद्र जी के प्रति देशभर में मौजूद अपार प्रेम का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सत्ता और विपक्ष दोनों ओर के बड़े नेताओं ने पहुँचकर उन्हें अंतिम नमन किया। केंद्र सरकार से गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अनेक वरिष्ठ सांसदों ने दिवंगत अभिनेता के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
फिल्म जगत से भी कई दिग्गज कलाकार और तकनीशियन धर्मेंद्र जी की स्मृतियों को नमन करने पहुँचे। अभिनेता रंजीत, निर्देशक अनिल शर्मा व अन्य कई हस्तियों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का “अमिट अध्याय” बताया और उनके सरल, विनम्र एवं सौम्य व्यक्तित्व को याद किया।
पूरे समारोह के दौरान माहौल भावुक रहा। नेताओं, कलाकारों और प्रशंसकों ने धर्मेंद्र जी को “लोगों के दिलों में बसने वाला असली सुपरस्टार” कहते हुए नम आँखों से अंतिम विदाई दी। प्रेयर मीटिंग में जुटे जनसैलाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि धर्मेंद्र जी सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों में अमर हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।