New Delhi News (09 December 2025): नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने शहर के सात प्रमुख भवनों को दिव्यांगजन-हितैषी बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक आवाजाही उपलब्ध कराना है। परिषद का मानना है कि सरकारी ढांचे में समावेशिता को बढ़ाने के लिए यह कदम बेहद अहम है।
ब्रेल साइनेंज से लेकर 27 व्हीलचेयर तक कई नई सुविधाएँ
इस परियोजना के तहत सभी चयनित भवनों में ब्रेल साइनेंज स्थापित किए जाएंगे, ताकि दृष्टिबाधित लोगों को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल सकें। इसके साथ ही NDMC 27 नई व्हीलचेयर और 27 इवैक्युएशन चेयर खरीदेगी, जिनका इस्तेमाल खासतौर पर आपात स्थितियों में मरीजों और दिव्यांगजनों को सुरक्षित ढंग से सीढ़ियों से ले जाने में होगा। कुल 1.86 करोड़ रुपये की लागत से यह परियोजना लागू की जा रही है।
निविदा प्रक्रिया शुरू, 4 महीने में पूरा होगा काम
परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चयनित एजेंसी को पूरे कार्य को चार महीनों में पूरा करना होगा। NDMC का कहना है कि सुविधाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि दिव्यांगजन बिना किसी बाधा के भवनों में प्रवेश और आवाजाही कर सकें।
ये सात भवन होंगे दिव्यांगजन-हितैषी
जिन सात भवनों को पहले चरण में दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जाएगा, उनमें चारक पालिका अस्पताल, तालकटोरा स्टेडियम, आशीर्वाद वृद्धाश्रम, पालिका भवन, अकबर भवन, चाणक्य भवन और यशवंत प्लेस रिहायशी-कम-कार्यालय परिसर शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के सफल होने के बाद और भी सरकारी इमारतों को इस अभियान में जोड़ा जाएगा।
टैक्टाइल टाइल्स, ग्रैब बार और सेंसर आधारित सुविधाएँ भी लगेंगी
भवनों में सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए शौचालयों को भी दिव्यांगजन-हितैषी बनाया जाएगा। इसमें ग्रैब बार, एंटी-स्लिप फ्लोरिंग और सेंसर आधारित यूरीनल लगाने की योजना है। इसके अलावा मार्गदर्शन के लिए एडहेसिव टैक्टाइल टाइल्स और मौसम-प्रतिरोधी टैक्टाइल पावर्स बिछाए जाएंगे, जिससे दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रास्तों पर चलना और आवश्यक स्थानों तक पहुंचना और आसान हो सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।