झंडेवाला के ऐतिहासिक पीर नाथ मंदिर पर DDA की कार्रवाई, कांग्रेस सांसद ने राज्य सभा में उठाया मुद्दा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (04 December 2025): राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अजय माकन ने झंडेवाला स्थित ऐतिहासिक बाबा पीर नाथ मंदिर परिसर में DDA द्वारा की गई कथित अवैध तोड़फोड़ का मुद्दा जोर- शोर से उठाया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक स्थानीय मामला नहीं, बल्कि हमारी ऐतिहासिक विरासत और धार्मिक आस्था पर कुठाराघात है।” माकन ने सदन को बताया कि यह उनका पूर्व लोकसभा क्षेत्र रहा है और वर्षों से वे इस मंदिर से जुड़े मामलों को निकटता से देखते आए हैं।

1400 वर्ष पुरानी नाथ परंपरा से मंदिर का गहरा संबंध

माकन ने इस मंदिर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पेशावर के झंडा बाजार में स्थित दरगाह पीर रतन नाथ जी हिंदू धर्म के उन चुनिंदा स्थलों में से है, जहां आज भी शिवरात्रि उत्साह से मनाई जाती है।” उन्होंने बताया कि यह स्थल नाथ संप्रदाय की लगभग 1400 वर्ष पुरानी परंपरा की प्रतिनिधि गद्दी है, जिसके संस्थापक पीर रतन नाथ जी गुरु गोरखनाथ के प्रत्यक्ष शिष्य थे। विभाजन के बाद बाबा मनमोहन दास इस आध्यात्मिक धरोहर को भारत लाए और झंडेवाला स्थित मंदिर की स्थापना की।

DDA पर बिना सूचना बुलडोजर चलाने का आरोप

माकन ने सदन में आरोप लगाया कि 29 नवंबर को प्रदूषण को लेकर GRAP के तहत दिल्ली में निर्माण और ध्वस्तीकरण पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद DDA प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर में बुलडोजर चला दिया। उन्होंने कहा, “बिना किसी पूर्व सूचना के मंदिर की दीवारों और संरचनाओं को तोड़ दिया गया, जो पूरी तरह गैरकानूनी है।” इसके बाद वहां स्टील की बैरिकेडिंग लगाकर प्रवेश बंद कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।

शरणार्थियों की आस्था पर चोट बताया हमला

सांसद अजय माकन ने यह भी कहा कि यह मंदिर विभाजन के बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के लिए आध्यात्मिक घर के रूप में स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा, “जो महंत और अनुयायी आज भी काबुल और पेशावर में विषम हालात के बीच हिंदू धर्म की ज्योत जलाए हुए हैं, उनके दिल्ली स्थित मुख्य केंद्र पर इस तरह का हमला शर्मनाक है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई न केवल भारत बल्कि सीमा पार रह रहे हिंदुओं की आस्था को भी ठेस पहुंचाती है।

जवाबदेही की मांग, मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला

माकन ने सदन को बताया कि मंदिर के प्रतिनिधि उनके पास पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “जब लोगों ने मुझसे पूछा कि ऐसा क्यों किया गया, तो मैंने खुद मीडिया रिपोर्ट्स खंगालीं, पर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई।” सांसद ने केंद्र सरकार और DDA से तत्काल जांच, जिम्मेदारी तय करने और मंदिर की गरिमा बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को तब तक उठाते रहेंगे जब तक पीड़ितों को उचित न्याय नहीं मिलता।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।