प्राइवेट हॉस्पिटल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की मिलीभगत!, राघव चड्ढा ने उठाया मुद्दा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (04 December 2025): राज्य सभा में आप सांसद राघव चड्ढा ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े एक बेहद गंभीर मुद्दे को उठाते हुए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों और निजी अस्पतालों के बीच कथित सांठगांठ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह नेक्सस आम आदमी का “साइलेंट एक्सप्लोइटेशन” कर रहा है और देश का सामान्य नागरिक इसकी मार झेलने के लिए मजबूर है। चड्ढा ने बताया कि लोग हर साल अपनी मेहनत की कमाई से इंश्योरेंस प्रीमियम भरते हैं, लेकिन जब बीमारी, दुर्घटना या अस्पताल की आपात जरूरत पड़ती है, तभी इस नेक्सस का “घिनौना खेल” शुरू हो जाता है।
चड्ढा ने सदन में उदाहरण रखते हुए कहा कि कई मामलों में अचानक कैशलेस इलाज से इनकार कर दिया जाता है, पॉलिसी में छोटे-छोटे एक्सक्लूजन जोड़कर क्लेम खारिज कर दिए जाते हैं, और महीनों तक लोगों की फाइलें बिना वजह लटकाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि मजबूर होकर आम आदमी कर्ज लेता है, पत्नी के गहने बेचता है, खेत–घर गिरवी रखता है और कई बार इलाज रुक जाने की वजह से गंभीर जान का जोखिम उठाता है। उन्होंने इसे “दिनदहाड़े आम लोगों के साथ विश्वासघात” कहा और बताया कि आज सारी ताकत इंश्योरेंस कंपनियों और बड़े अस्पताल समूहों के हाथ में है, जबकि आम नागरिक बेबस खड़ा रहता है।
राज्य सभा में अपने वक्तव्य के दौरान चड्ढा ने सरकार से स्पष्ट और सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम निपटाने के लिए निश्चित समय सीमा तय होनी चाहिए, कैशलेस उपचार को अनिवार्य रूप से लागू करवाया जाए, और उन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई हो जो जान–बूझकर मरीजों को परेशान करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह नेक्सस नहीं टूटा, तो हेल्थ इंश्योरेंस अपनी मूल अवधारणा खो देगा और केवल कंपनियों और अस्पतालों के फायदे का खेल बनकर रह जाएगा।
अंत में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस को ‘एक जुआ’ नहीं, बल्कि एक गारंटी बनाना होगा—ऐसी गारंटी जो देश के हर नागरिक को सम्मानपूर्वक और बिना उत्पीड़न के इलाज प्राप्त करवाए। राघव चड्ढा ने सरकार से अपील की कि वह इस मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता में ले, कड़े नियामक ढांचे बनाए और इंश्योरेंस कंपनियों तथा अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि देश का आम नागरिक सुरक्षित और संरक्षित महसूस कर सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।