ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में VYTOBLITZ 2.0 का सफल आयोजन
आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में VYTOBLITZ 2.0 का सफल आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर का दो-दिवसीय टेक फेस्ट वाइटोफ्लो टेक क्लब द्वारा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं संबद्ध शाखाओं के विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। इस टेक फेस्ट का उद्देश्य युवा तकनीकी छात्रों में नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता, समस्या-समाधान क्षमता व रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।
उद्घाटन समारोह में निदेशक प्रो. (डॉ.) मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक्स प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, एचओडी प्रो. (डॉ.) जया सिन्हा, डॉ. संध्या उमराओ, डॉ. हरिओम त्यागी, तथा वाइटोफ्लो टेक क्लब के कोऑर्डिनेटर श्री अमन आनंद ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। इनके प्रेरणादायी विचारों ने छात्रों को नई तकनीकों के प्रति जागरूक होने और सहयोगी सीखने की दिशा में प्रेरित किया। फेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल ₹25,000 से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
फेस्ट के दौरान कई उत्साहवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख रहा Vyto Hackclash 3.0, एक 36 घंटे का राष्ट्रीय स्तरीय हैकाथॉन। इस हैकाथॉन को पूरे भारत से शानदार प्रतिसाद मिला। कार्यक्रम को Unstop पर 80,000+ इम्प्रेशन प्राप्त हुए, जबकि 700 से अधिक प्रतिभागियों ने 275 टीमों के रूप में पंजीकरण कराया। विजेताओं को क्रमश: ₹5,000 (प्रथम स्थान), ₹3,000 (द्वितीय स्थान) तथा ₹2,000 (तृतीय स्थान) की नकद पुरस्कार राशि दी गई। यह हैकाथॉन छात्रों के लिए नवाचार, सहयोग तथा समस्या-समाधान कौशल प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच साबित हुआ।
इसके अतिरिक्त Warriors Arena, Innovators Arena, Artistry Arena, VytoVisionary AI, Elite Combat Cup, Flow RelayX, और AlgoQuizathon 2.0 जैसे आकर्षक कार्यक्रमों में भी विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपनी तकनीकी दक्षता और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया, और विजेताओं को सम्मानित किया गया।
VYTOBLITZ 2.0 उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक समापन के साथ सम्पन्न हुआ, जिसने वाइटोफ्लो टेक क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की और कॉलेज की नवाचार, रचनात्मकता तथा तकनीकी श्रेष्ठता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।