Uttar Pradesh News (02 December 2025): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है। इस साल लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से कुल 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस बार परीक्षा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव तब आया जब आयोग ने रिजल्ट से ठीक पहले पीसीएस की वैकेंसी बढ़ाने का फैसला लिया। पहले यह भर्ती केवल 200 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन बाद में बढ़ाकर कुल 920 पद कर दी गई। इनमें ACF/RFO के 106 पद तथा PCS के 814 पद शामिल हैं। पदों की संख्या बढ़ने से मेन्स परीक्षा में पहुंचने वाले कई अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।
रिजल्ट पीडीएफ में उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है। आयोग ने बताया कि उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेक्शन में उपलब्ध पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और Ctrl+F के जरिए अपना रोल नंबर खोज सकते हैं। पीसीएस प्रीलिम्स को पास करने वाले अभ्यर्थियों की अब मुख्य परीक्षा की तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है। आयोग जल्द ही मेन्स परीक्षा की तिथि भी घोषित करेगा, जिसकी अभ्यर्थी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
PCS मेन्स परीक्षा को लेकर आयोग अगले कुछ दिनों में विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा, जिसमें परीक्षा की तारीखें, समय-सारणी और केंद्र सूची शामिल होगी। विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ी हुई वैकेंसी के कारण इस बार प्रतियोगिता का स्तर पहले से अधिक महत्वपूर्ण होगा। UPPSC ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को नियमित रूप से चेक करते रहें। वहीं सफल उम्मीदवारों में खुशी का माहौल है और अब सभी अपनी रणनीति के साथ मेन्स की तैयारी में जुट गए हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।