ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी मिलेगी बेड रोल की सुविधा, जानें क्या करना होगा?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

National News (30 November 2025): भारतीय रेलवे ने नॉन-एसी कोचों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण और लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधा की शुरुआत की है। अब ट्रेन के स्‍लीपर कोच में भी यात्रियों को एसी कोच की तरह साफ-सुथरा बेडरोल मिलेगा। यह सुविधा ऑन-डिमांड और ऑन-पेमेंट आधार पर प्रदान की जाएगी, जिसका मतलब है कि यात्री अपनी ज़रूरत के अनुसार निर्धारित शुल्क देकर बेडरोल ले सकेंगे। रेलवे की ओर से बताया गया है कि बेडरोल पूरी तरह सैनिटाइज्ड, साफ और तुरंत उपयोग के लिए तैयार होंगे। सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा किए गए सकारात्मक फीडबैक को देखते हुए रेलवे ने इस सेवा को स्थाई रूप से शुरू करने का फैसला लिया है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत है जिन्हें अब तक ठंड के मौसम में अपनी चादरें और तकिये साथ लाने पड़ते थे।

दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिविजन में 1 जनवरी 2026 से शुरुआत

दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से चुनिंदा ट्रेनों में यह बेडरोल सेवा शुरू कर दी जाएगी। पिछले साल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर न्यू इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम (NINFRIS) के तहत शुरू किया गया था। यात्रियों द्वारा इस सेवा को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए अब इसे स्थाई सेवा के रूप में लागू किया जा रहा है। चेन्नई डिवीजन ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य यात्रा को अधिक आरामदायक बनाना और स्लिपर क्लास में भी एसी कोच जैसी सुविधा उपलब्ध कराना है। विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्राओं में यह सेवा यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

बेडशीट और तकिये के लिए तय हुए किफायती रेट

रेलवे ने स्लिपर कोच में उपलब्ध कराई जाने वाली बेडरोल सेवा के लिए बेहद किफायती दरें तय की हैं ताकि हर वर्ग के यात्री इसका आसानी से लाभ उठा सकें। एक बेडशीट के लिए यात्रियों को केवल 20 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एक तकिया और तकिया कवर के लिए 30 रुपये का शुल्क रखा गया है। यदि कोई यात्री पूरा सेट यानी बेडशीट, एक तकिया और तकिये का कवर लेना चाहे तो इसके लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इससे यात्रियों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि उन्हें भारी-भरकम बेडरोल साथ ले जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। खासकर सर्दियों और रात की यात्रा में यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी।

यात्रियों का वजन भी कम, सफर होगा ज्यादा आरामदायक

इस नई सेवा से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें अब तक अपना बिस्तर, कंबल और तकिया बैग में रखकर सफर करना पड़ता था। कई बार अचानक यात्रा में निकलने पर चादर या कंबल उपलब्ध न होने से परेशानी होती थी। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बेडरोल न केवल स्वच्छ और सैनिटाइज्ड होंगे बल्कि उपयोग के बाद इन्हें वापस करके यात्री बोझमुक्त यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो नियमित रूप से स्लिपर कोच में यात्रा करते हैं या जिन्हें अचानक लंबी यात्रा पर निकलना पड़ता है।

चेन्नई डिविजन की 10 प्रमुख ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

शुरुआती चरण में यह सेवा दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिविजन की 10 प्रमुख ट्रेनों में शुरू की जा रही है, जिसमें नीलगिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मनारगुड़ी एक्सप्रेस, तिरुचेंदूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पालघाट एक्सप्रेस, सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तांबरम–नागरकोइल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अलेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मंगलूरू एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों में एक लाइसेंस प्राप्त एजेंसी इस सेवा का संचालन करेगी, जो बेडरोल की धुलाई, पैकिंग, वितरण और स्टोरेज का पूरा प्रबंधन करेगी। इस एजेंसी को रेलवे को हर साल 28,27,653 रुपये का लाइसेंस शुल्क देना होगा।

रेलवे को अतिरिक्त राजस्व, यात्रियों को बढ़ी सुविधा

इस पहल से जहां एक तरफ यात्रियों को स्लिपर क्लास में भी आरामदायक और स्वच्छ बेडरोल सेवा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर रेलवे को नॉन-फेयर रेवेन्यू के रूप में अतिरिक्त आय भी होगी। यह मॉडल रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा। बेडरोल सेवा के स्थाई रूप से लागू होने से अनुमान है कि भविष्य में यह सुविधा पूरे देश में विस्तारित की जा सकती है। कुल मिलाकर यह कदम भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, यात्रा को आरामदायक बनाने और आधुनिक सेवाओं की ओर एक अहम प्रयास है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।